Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पाकिस्तानी NSA ने जर्मन प्रतिनिधि से लगाई शिकायत, कहा- दो मोर्चे वाले हालात पैदा कर रहा है भारत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पाकिस्तानी NSA ने जर्मन प्रतिनिधि से लगाई शिकायत, कहा- दो मोर्चे वाले हालात पैदा कर रहा है भारत

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के दिनों दिन बढ़ते रुतबे से पड़ोसी देश पाकिस्तान काफी आहत नजर आ रहा है। भारत की कई अंतरराष्ट्रीय मचों पर शिकायत कर चुके पाकिस्तान ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) नासिर खान जांजुआ ने अब भारत पर आरोप लगाया है कि वह पाकिस्तान के लिए दो मोर्चे वाले हालात पैदा कर रहा है। जांजुआ की कहना है कि इस तरह की नीति क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए घातक है। पाकिस्तानी एनएसए ने यह बातें अफगानिस्तान और पाकिस्तान मामलों के जर्मनी के विशेष प्रतिनिधि मार्कस पोत्जेल ले के साथ एक बातचीत के दौरान कहीं। 

जानकारी के अनुसार, पाकिस्तानी एनएसए नासिर खान जांजुआ ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान मामलों के जर्मनी के विशेष प्रतिनिधि मार्कस पोत्जेल ले के साथ मुलाकात की। इस दौरान दोन ने क्षेत्रीय हालात और अफगानिस्तान में बन रही परिस्थिति पर चर्चा की। एनएसए कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, जांजुआ ने मार्कस से कहा कि भारत खुद दो मोर्चे वाले हालात पैदा करना चाह रहा है। यह स्थिति क्षेत्र के लिए ठीक नहीं है। दुनिया की सभी प्रमुख शक्तियों को इस क्षेत्र को स्थिर और संतुलित बनाए रखने में भूमिका निभाने की जरूरत है। 


वहीं पाकिस्तानी एनएसए ने इस मुलाकात के दौरान जर्मनी के विशेष प्रतिनिधि से अफगानिस्तान समस्या के सामाधान पर कहा, अफगानिस्तान और इसके लोगों की मुसीबतों को खत्म करने के लिए दोनों देशों को 16 सालों से अनवरत चल रहे युद्ध के लिए राजनीतिक समाधान की मांग करनी चाहिए, क्योंकि इसने यहां के लोगों को आपदा और दर्द के अलावा कुछ भी नहीं दिया है। 

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान, अपनी शिकायतें लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर गया हो। इससे पहले भी वह कश्मीर जैसे मुद्दे को लेकर यूएन समेत कई समिट में विवाद की मध्यस्तता का मुद्दा उठा चुका है। हालांकि ऐसे कई मंचों पर पाकिस्तान को कई बार अपने झूठे दावों और दस्तावेजों के चलते मुंह की खानी पड़ी है। 

Todays Beets: