Tuesday, May 14, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कर्नाटक में शपथ ग्रहण से पहले आई बाधाओं को कांग्रेस-जेडीएस ने किया दूर, लिए ये अहम फैसले

अंग्वाल न्यूज डेस्क
कर्नाटक में शपथ ग्रहण से पहले आई बाधाओं को कांग्रेस-जेडीएस ने किया दूर, लिए ये अहम फैसले

नई दिल्ली । कर्नाटक में भाजपा की सरकार के गिरने के बाद कांग्रेस-जेडीएस के सामने सरकार गठन और पदों के वितरण को लेकर आ रही समस्याओं पर कुछ हद तक विराम लग गया है। जहां एक ओर शाम 4.30 पर कुमार स्वामी को सीएम पद की शपथ दिलाए जाने की तैयारी पूरी हो गई हैं, वहीं कांग्रेस और जेडीएस ने मिलकर डिप्टी सीएम के नाम पर भी अपनी मुहर लगा दी है। लिंगायत और मुस्लिम समुदाय के नेताओं द्वारा अपने-अपने समुदाय के नेता को डिप्टी सीएम बनाए जाने की मांग को खारिज करते हुए फैसला हुआ है कि कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष जी परमेश्वर लेंगे। 

स्वामी के घर के बाहर रंगारंग प्रस्तुतियां

सीएम पद पर ताजपोशी से पहले कुमार स्वामी के बेंगलुरू स्थित घर के बाहर जश्न का माहौल है। सुबह से ही कुमारस्वामी के घर के बाहर रंगारंग प्रस्तुतियां देखने को मिल रही हैं और समर्थक खुशी मना रहे हैं। वहीं जेडीएस नेता कुमारस्वामी अपनी ताजपोशी से पहले मंदिर गए।

 

स्पीकर पद भी कांग्रेस के पास

जहां एक ओर कांग्रेस के हिस्से उपमुख्यमंत्री का पद आया है वहीं पार्टी के हिस्से विधानसभा के स्पीकर का भी पद आया है। हालांकि डिप्टी स्पीकर जेडीएस के नेता को बनाया जाएगा । काग्रेस की ओर से जारी एक बयान में साफ किया गया है कि उनकी पार्टी के नेता केआर रमेश कुमार को गुरुवार दोपहर स्पीकर चुना जाएगा। 


 

शपथ के बाद गुरुवार को बहुमत साबित करेंगे

बता दें कि बुधवार शाम को शपथ ग्रहण करने के बाद गुरुवार सुबह विधानसभा में कांग्रेस और जेडीएस के इस गठबंधन को सदन में बहुमत साबित करना होगा । फ्लोर टेस्ट के बाद ही सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा । पिछले दिनों पदों को लेकर जारी गतिरोध पर दोनों पार्टियों के बीच सहमित बन गई है। खबर है कि कैबिनेट में कांग्रेस के 22 और जेडीएस के 12 विधायकों को जगह मिलेगी । 

भाजपा करेगी शपथ ग्रहण का बायकॉट

जहां एक ओर सदन में शाम के समय कुमार स्वामी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा, वहीं भाजपा इस समारोह का बॉयकॉट करेगी। बावजूद इसके इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी , बीएसपी प्रमुख मायावती, सपा नेता अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, तृणमूल कांग्रेस नेता ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव, डीएमके नेता कनिमोझी समेत अन्य दिग्गज नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। 

Todays Beets: