Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये की कटौती, कुछ दिनों में राज्य सरकारें भी करेंगी 2.50 रुपये कम

अंग्वाल संवाददाता
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपये की कटौती, कुछ दिनों में राज्य सरकारें भी करेंगी 2.50 रुपये कम

नई दिल्ली । तेल को लेकर पिछले कुछ दिनों से गर्माती राजनीति को ठंडा करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने लोगों को बड़ी राहत दी। जेटली ने गुरुवार को ऐलान किया कि सरकार की ओर से राज्य सरकारों को वैट में 2.50 रुपये कम करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि एक्साइड ड्यूटी में 1.50 रुपये की कटौती की जाएगी। साथ ही तेल कंपनियां भी अपनी ओर से तेल की कीमतों में 1 रुपये कम करेंगी। अभी लोगों को 2.50 रुपये की राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य सरकारें साथ आएं तो तेल की कीमतों में 5 रुपये तक की कटौती हो सकती है।

जेटली ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमने सुबह लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए एक बैठक की। इस बैठक के बाद हमने एक प्रस्ताव पीएम मोदी तक पहुंचाया जिस पर उन्होंने सहमति जताई। अभी हमने अपनी ओर से 2.50 रुपये कटोती का कदम बढ़ाया है। साथ ही हमने राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि वह तेल पर लगने वाले वैट में से 2.50 रुपये कम कर इसका लाभ जनता को पहुंचाएं। आने वाले दिनों में आशा है कि राज्य सरकार इसका संज्ञान लेंगी और लोगों को कुल 5 रुपये की राहत तेल की कीमतों में मिलेगी।


अगर 60 डॉलर से 85 डॉलर कच्चा तेल का दाम हो जाता है तो राज्य सरकारों को मिलने वाले राजस्व को कम करने से उनपर उतना असर नहीं पड़ेगा, लेकिन केंद्र के हिस्से में आने वाले राजस्व में कमी आती है। हम राज्य सरकारों से अनुरोध करेंगे कि वह भी लोगों को राहत दें। राज्य सरकारों को 2.50 रुपये वैट में कम करने के लिए कहा गया है। अब राज्यों पर निर्भर करेगा कि वह कितना क्या करते हैं। 

Todays Beets: