Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE: आपातकाल की 43वीं बरसी पर कांग्रेस पर बरसे मोदी, कहा-इमरजेंसी कांग्रेस का पाप है

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE: आपातकाल की 43वीं बरसी पर कांग्रेस पर बरसे मोदी, कहा-इमरजेंसी कांग्रेस का पाप है

मुंबई। देश में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में लगाए गए आपातकाल के 43 साल पूरे  होने को भाजपा काला दिवस के रूप में मना रही है। इस सिलसिले में प्रधानमंत्री ने सोमवार को मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में जमकर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि देश में इमरजेंसी लगाना का पाप कांग्रेस ने किया। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के नागरिकों को सचेत करने के मकसद से काला दिवस मना रहे हैं। हम कांग्रेस की आलोचना करने के लिए इस दिन को याद नहीं करते हैं। 

प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि आज के नौजवानों को आपातकाल के बारे में ज्यादा पता नहीं है। पीएम ने प्यासे के लिए पानी का महत्व का उदाहरण देते हुए बताया कि आजादी का क्या मतलब है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम ने कहा कि सिर्फ सत्ता के सुखों को भोगने के लिए पूरे देश को जेलखाना बना दिया। महज एक परिवार के लिए देश के संविधान का दुरुपयोग किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कुर्सी को खतरे में देखकर कांग्रेस द्वारा लोगों को डराया जाता था कि तुम्हारा नाम भी मीसा में है जेल में डाल दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा इमरजेंसी के दौरान न्यायपालिका को भी डर दिखाया। उस दौरान कांग्रेस का समर्थन करने वालों की पांचों उंगलियां घी में था। वहीं संविधान का समर्थन करने वालों को भारी मुसीबत झेली है। इमरजेंसी के दौरान महाभियोग के नाम पर जजों को डराया जाता था। 


उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज भी उसी मानसिकता से गुजर रही है। पीएम मोदी ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आजादी के बाद पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक उनके परिवार का ही शासन था और उन्हें लगता है कि आज से 400 से 44 पर कैसे आ गए। इस वजह से चुनाव आयोग पर हमला करना शुरू कर दिया है।  

प्रधानमंत्री ने आपातकाल के दौरान जेल में बंद नेताओं की चर्चा करते हुए कहा कि सभी नेताओं ने एक साथ मिलकर लोकतंत्र की आजादी के लिए लड़ाई शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र देश की सबसे बड़ी ताकत है। आपातकाल के बाद हुए चुनाव की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव  में लोगों ने चुपचाप क्रांति कर दी थी। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा कि उनकी सरकार का मकसद दलितों, शोषितों और वंचितों को न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार संविधान की रक्षा और सम्मान के लिए कदम उठा रही है।  

Todays Beets: