Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जोधपुर में बोले पीएम, राजस्थान की जनता यहां के मुद्दे पर वोट देगी, न कि मेरे हिंदुत्व के ज्ञान पर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जोधपुर में बोले पीएम, राजस्थान की जनता यहां के मुद्दे पर वोट देगी, न कि मेरे हिंदुत्व के ज्ञान पर

जोधपुर। राजस्थान विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने में अभी 2 दिन और बचे हैं। इसमें भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम नरेन्द्र मोदी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। अर्जेंटीना में हुए जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद पीएम एक बार फिर से राजस्थान के चुनाव प्रचार में जुट गए। सोमवार को इसी क्रम में वे जोधपुर पहुंचे और कांग्रेस अध्यक्ष पर जमकर हमला किया। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष ने उदयपुर में कारोबारियों से बात करते हुए पीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि ‘‘पीएम खुद को हिंदू बताते हैं लेकिन उन्हें हिंदुत्व का मतलब नहीं पता है, वे कैसे हिंदू हैं?’’ इसके जवाब में आज पीएम ने कहा कि मुझे तो हिंदुत्व का मतलब नहीं पता है लेकिन कांग्रेस के नामदार को उनका ज्ञान मुबारक हो।

गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाने हैं। ऐसे में 2 दिनों के बाद वहां भी चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। प्रचार के आखिरी चरण में दोनांे पार्टियों की ओर से आरोपों-प्रत्यारोपों का सिलसिला पूरे चरम पर है। पिछले दिनों उदयपुर में कारोबारियों से संवाद करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम नरेन्द्र मोदी खुद को हिंदु कहते हैं लेकिन उन्हें हिंदुत्व का मतलब नहीं पता है वे कैसे हिंदू हैं?

ये भी पढ़ें - अभी-अभी: बुलंदशहर में बूचड़खानों को लेकर कोहराम, भीड़ ने ली इंस्पेक्टर की जान, 2 लोग जख्मी


यहां बता दें कि जोधपुर की रैली में पीएम ने इसका जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ फैलाने वाली यूनिवर्सिटी बन गई है। इसमें दाखिला लेने वाले लोगों का झूठ पर पीएचडी करने के लिए अध्यापन शुरू कर दिया जाता है, परीक्षा में जो ज्यादा नंबर ले आता है उसे कोई पद और पदवी दे दी जाती है। पीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘हिंदुत्व का ज्ञान देने वाले मेरी जाति पूछते हैं। हिंदुत्व हिमालय से भी ऊंचा और समंदर से भी गहरा है। ऋषि-मुनियों ने भी कभी दावा नहीं किया कि उन्हें हिंदुत्व और हिंदू का पूरा ज्ञान है। मैं ऐसा दावा नहीं कर सकता, नामदार कर सकते हैं। उनका ज्ञान उनको मुबारक।’’ आपको मुबारक कि थोड़ा मनोरंजन मिल जाता है।

गौर करने वाली बात है कि पीएम ने कहा कि अभी चुनाव प्रचार में वो कह रहे हैं कि मोदी को हिंदू का कोई ज्ञान नहीं है। मोदी को ज्ञान है या नहीं, राजस्थान में इसके मुद्दे पर वोट डालना है क्या? राजस्थान को बिजली, पानी, सड़क के लिए वोट चाहिए कि मोदी को हिंदू का ज्ञान है या नहीं उस पर वोट चाहिए? उन्होंने कहा कि यह भैरो सिंह शेखावत की धरती है यहां भाजपा हार ही नहीं सकती है। 

Todays Beets: