Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

जवानों की शहादत पर PM Modi बोले -  किसी को भ्रम न हो, हम जवाब देना जानते हैं , हमारे जवान मारते मारते शहीद हुए

अंग्वाल न्यूज डेस्क
जवानों की शहादत पर PM Modi बोले -  किसी को भ्रम न हो, हम जवाब देना जानते हैं , हमारे जवान मारते मारते शहीद हुए

नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार दोपहर लद्दाख में चीनी सैनिकों के साथ भारतीय जवानों की हिंसा के मुद्दे पर पहली बार बयान दिया । पीएम मोदी ने कहा है कि जिन जवानों की शहादत हुई है, वो व्यर्थ नहीं जाएगी । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें अपने जवानों पर गर्व करना चाहिए, वे मारते-मारते मरे हैं ।पीएम मोदी ने चीन की इस हरकत की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि किसी को भ्रम, संदेह नहीं होना चाहिए । भारत उकसाने पर यथोचित जवाब देने में सक्षम है । भारत शांति चाहता है, लेकिन जवाब देना भी जानता है. भारत अपनी अखंडता से समझौता नहीं करेगा ।

बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस पर वार्ता के पहले पीएम मोदी ने चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी । उन्होंने कहा - मैं देश को भरोसा देता हूं कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा । सैनिक मारते-मारते मरे हैं। इस दौरान शहीदों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया ।

बता दें कि 15 जून की रात लद्दाख की गलवान घाटी में LAC पर चीन और भारत की सेना में हिंसक झड़प हुई है. इस हिंसा में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं खबर है कि चीन के करीब 40 जवान हताहत हुए हैं, लेकिन चीन ने अब आधिकारिक तौर पर कोई संख्या नहीं बताई है । इतना ही नहीं चीन ने भारत पर ही कार्रवाई का आरोप लगाया है । जबकि भारत ने साफ तौर पर कहा है कि ये पूरी घटना चीन की हिमाकत का नतीजा है ।  


इस सबके बीच खबक है कि भारत सरकार चीन पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगाने जा रहा है । इसके तहत देश में सभी चीनी कंपनियों के साथ उनके करार खत्म हो सकते हैं । ऐसी सूरत में हाल में विवाद का मुद्दा बना नई दिल्ली मेरठ रैपिड रेल प्रोजेक्ट को भी झटका लग सकता है , क्योंकि इस प्रोजेक्ट के तहत एक टनल बनाने का प्रोजेक्ट चीनी कंपनी को मिला था , जिसका जमकर विरोध हो रहा है । वहीं ऐसी भी खबरें हैं कि चीनी प्रोजेक्ट को लेकर कड़ाई होगी । उन प्रोजेक्ट को रद्द किया जा सकता है, जिनमें चीनी कंपनियों ने करार हासिल किए है ।

 

Todays Beets: