Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE PM modi - बिहार ने देश को रास्ता दिखाया है, एक बार फिर 100 साल पुराना इतिहास जिंदा हो गया

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE PM modi - बिहार ने देश को रास्ता दिखाया है, एक बार फिर 100 साल पुराना इतिहास जिंदा हो गया

पटना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बिहार के चंपारण में हजारों की संख्या में मौजूद स्वस्छाग्रहियों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं इन सभी स्वच्छाग्रहियों को प्रणाम करता हूं जिन्हें अंदर महात्मा गांधी की छवि है। दुनिया ने पूर्व में भी इस सब को देखा है और एक बार फिर से 100 साल पुराना इतिहास जिंदा हो गया है। आज इतिहास खुद को दोहरा रहा है। स्वस्छाग्रहियों ने 100 साल पहले से काम करना शुरू किया था। इस दौरान मोदी ने कहा कि देश के कोने-कोने से आए इन स्वस्छाग्रहियों के भीतर महात्मा गांधी का विचार जिंदा है। चंपारण शताब्दी समारोह के दौरान स्वच्छाग्रहियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में  शिरकत करने आए पीएम मोदी ने कई योजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि बिहार ने देश को रास्ता दिखाया है।

पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम में कहा कि आज इतिहास खुद को दोहरा रहा है। उन्होंने कहा कि नीतिश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में बिहार में जो काम हुए हैं, उससे कई लोगों का हौंसला बढ़ा है। बिहार के कई राज्यों में जहां स्वस्छता का दायरा 50 फीसदी से भी कम था, वहीं एक सप्ताह के स्वच्छा कार्यक्रम के दौरान ही बिहार में व्यापक सुधार देखने में आया है। उन्होंने कहा कि बिहार जल्द ही अपने यहां स्वच्छता का दायरा और बढ़ाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में एक सप्ताह के भीतर 8.5 लाख शौचालय बनाने का लक्ष्य पूरा किया है। 


स्वच्छता के मामले पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज प्रशासनिक मर्यादाओं को तोड़ते हुए एक बात का जिक्र करना चाहता हूं। किसी योजना की सफलता पर प्रशासनिक अधिकारियों का कभी कोई नाम नहीं होता जो बड़ी बड़ी योजनाओं को अंजाम देते हैं। ऐसे ही एक शख्स जिन्होंने हमारे कहने पर अमेरिका की अपनी शानदार जिंदगी को छोड़कर भारत आने का निणर्य लिया। उन्होंने शौचालय से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम करते हुए खुद जगह जगह जाकर शौचालय की सफाई की। ये परमेश्वर जी अय्यर पूर्व आईएएस अफसर हैं। लेकिन हमारे कहने पर एक बार फिर भारत माता की सेवा करने के लिए भारत आ गए।

Todays Beets: