Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर देख भावुक हुए पीएम मोदी , आडवाणी के भी छलके आंसू

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुषमा स्वराज का पार्थिव शरीर देख भावुक हुए पीएम मोदी , आडवाणी के भी छलके आंसू

नई दिल्ली । पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह उनके आवास पर पहुंचे , जहां उनका पार्थिव शरीर रखा गया था । जैसे ही पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद उनकी बेटी और पति से मुलाकात की , वह भावुक हो गए। उनके चेहरे के भाव बदल गए । कैबिनेट के अपने साथी को खोने का गम पीएम मोदी के चेहरे पर इस कदर दिखा कि उनकी आंखों में आंसू तक आ गए । इसी क्रम मे भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तो अपनी प्रिय सहयोगी और राजनीतिक शिष्या को देखकर बहुत भावुक हो गए । सुषमा स्वराज और उनकी बेटी से मुलाकात के दौरान उन्होंने कुछ देर तो अपने आप को संभाला लेकिन बाद में उनकी आंखें छलक ही गईं ।

विदित हो कि  सुषमा स्‍वराज के मंगलवार रात निधन के बाद बुधवार सुबह उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास पर रखा गया था, जहां श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम मोदी भी पहुंचे । लेकिन अपनी सगयोगी का पार्थिव शरीर देख वह बहुत भावुक हो गए । सुषमा के पति स्‍वराज कौशल के साथ बातचीत करते वक्‍त वह बेहद भावुक नजर आए । इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके कार्यकाल की तारीफ की । 

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा है, "एक बेहतरीन प्रशासक, सुषमा जी ने जितने भी मंत्रालय संभाले सभी में बेहतरीन काम किया और पैमाने तय किए । कई राष्ट्रों के साथ भारत के बेहतर संबंध स्थापित करने की दिशा में उन्होंने शानदार काम किया । एक मंत्री के तौर पर हमने उनकी भावुक छवि और मददगार छवि भी देखी। उन्होंने विश्व के किसी भी कोने में मुश्किल में फंसे भारतीय लोगों की मदद की । 


एक और ट्वीट में प्रधानमंत्री ने लिखा, "भारतीय राजनीति का शानदार अध्याय समाप्त हो गया। भारत एक बेहतरीन नेता के जाने पर दुखी होगा जिन्होंने अपना जीवन समाज की सेवा और गरीबों की जिंदगी को बेहतर बनाने की दिशा में बिताया। सुषमा जी करोड़ों लोगों के लिए प्ररेणा का कारण हैं।"

इसी क्रम में लालकृष्ण आडवाणी भी अपने बेटी प्रतिभा आडवाणी के साथ सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे । उनका हाल भी कुछ पीएम मोदी जैसा ही रहा । अपनी प्रिय राजनीति सहयोगी और शिष्या का पार्थिव शरीर देख वह टूट से गए । कुछ देर खुद को संभावने के बाद आखिरकार उनकी आंखें छलक गईं। 

 

Todays Beets: