Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी की कांग्रेस को चुनौती, कहा- अब मुकाबला हो जाए कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने देश को क्या दिया और इस चायवाले ने क्या

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी की कांग्रेस को चुनौती, कहा- अब मुकाबला हो जाए कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने देश को क्या दिया और इस चायवाले ने क्या

शहडोल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ग्रामीण इलाकों में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां की। इस दौरान पीएम मोदी कांग्रेस को लेकर आक्रामक अंदाज में नजर आए। ऐसे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 4 पीढ़ियों ने जो काम नहीं कर पाई वो काम हमने 4 साल में कर दिखाया है। अब मुकाबला हो जाए कि कांग्रेस ने 4 पीढ़ियों ने काम ज्यादा किया है या 4 साल में भाजपा ने किया है । शहडोल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें मध्य प्रदेश को सुनहरा भविष्य देना है। यह हमको तय करना है कि मध्य प्रदेश भविष्य में किस ओर जाएं। 

 

मुझसे हिसाब मांग सकते हैं

पीएम मोदी ने इस दौरान जनता से रूबरू होते हुए कहा कि प्रधानमंत्री होने के नाते आप मुझसे काम का हिसाब मांग सकते हैं। उसी तरह कांग्रेस की 4 पीढ़ियों से भी हिसाब मांगना  चाहिए। कांग्रेस के मुंह में राम बगल में छुरी वाला हिसाब है। यदि वो कहते हैं कि आपने रोड बनाए तो उनसे भी पूछा कि आपकी चार पीढ़ियों ने कहां रोड बनाए थे।


 कांग्रेस के राजदरबारी एक ही परिवार के गीत गाते हैं, इन्हें चुन-चुनकर घर भेजा जाए 

 

कांग्रेस मीडिया की कमी में झूठ परोसती थी

पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के शासन को लेकर आगे कहा कि पहले ना तो मीडिया का इतना कवरेज था और ना ही सोशल मीडिया का तब कांग्रेस लोगों को झूठ परोसती थी और लोग उसे सच मान लेते थे। हालांकि अब समय बदल गया है। अब सबके सामने सच है कि काम किसने किया है। उन्हें झूठ बोलने की आदत है। वो इतना झूठ बोलते हैं कि रात में भी सोते में झूठ बड़-बड़ाते होंगे। 

Todays Beets: