Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रधानमंत्री मोदी का इजरायल दौरा, संबंधों को मजबूती देते हुए दोनों देशों के बीच हुए सात समझौते

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री मोदी का इजरायल दौरा, संबंधों को मजबूती देते हुए दोनों देशों के बीच हुए सात समझौते

येरूशलम।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इजरायल यात्रा के दूसरे दिन बुधवारको दोनों देशों के बीच जल, कृषि, अंतरिक्ष क्षेत्र समेत 7 समझौते हुए। प्रधानमंत्री मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच गहरे विचार—विमर्श के बाद ये समझौते किए गए। दोनों देशों के बीच 4 करोड़ डॉलर के भारत—इजरायल औद्योगिक अनुसंधान ​एवं विकास तथा तकनीकी नवोन्मेषण कोष की स्थापना के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर दस्तखत किए है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वार्ता के बाद साझा बयान जारी किया। इसमें दोनों देशों ने आतंकवाद और कट्टरपंथ के खिलाफ साझा जंग का ऐलान किया।

पाकिस्तान की ओर परोक्ष इशारा करते हुए मोदी ने कहा कि इजरायल की तरह भारत सीधे तौर पर आतंकवाद के खतरे और हिंसा का सामना कर रहा है, लिहाजा दोनों देश एक-दूसरे के रणनीतिक हितों की रक्षा करेंगे। वहीं, नेतन्याहू ने कहा कि आतंकी ताकतें हमें चुनौती दे रही हैं और इस मामले में हम कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे।

औद्योगिक अनुसंधान पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारा विचार है कि साथ मिलकर हमारे वैज्ञानिक और शोधकर्ता इस क्षेत्र में आपसी लाभ के समाधान का विकास, निर्माण एवं क्रियान्वयन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए इस चार करोड़ डॉलर के द्विपक्षीय प्रौद्योगिकी नवोन्मेषण कोष से हमें इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलेगी।

जल क्षेत्र में हुए दो समझौते


दोनों देशों के बीच जल क्षेत्र में दो समझौते हुए। इनके तहत दोनों देश जलसंरक्षण और भारत में राज्यों में सरकारी जलापूर्ति निकायों के कामकाज में सुधार के लिए सहयोग करेंगे। मोदी ने कहा कि नवोन्मेषण, जल एवं कृषि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इजरायल अग्रणी देश है। हमारे बीच इस बात की सहमति बनी है कि जल एवं संसाधनों के इस्तेमाल में दक्षता, जल संरक्षण और उसकी स्वच्छता, कृषि क्षेत्र में उत्पादकता में बढ़ोतरी दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं। इसके अलावा दोनों पक्षों के बीच परमाणु घड़ियों के क्षेत्र में सहयोग पर भी सहमति बनी।

भारतीय समुदाय को मिले तीन तोहफे

तेल अवीव के कन्वेंशन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें तीन तोहफे दिए। पीएम मोदी ने तेल अवीव से दिल्ली—मुंबई  तक विमान सेवा शुरू करने, इजरायल में अनिवार्य मिलिटरी सर्विस कर चुके भारतीय मूल के लोगों को ओवरसीज सिटिजनशिप ऑफ इंडिया (OCI) कार्ड जारी करने और इजरायल में इंडियन कल्चरल सेंटर खोलने की घोषणा की।

 

Todays Beets: