Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मोदी LIVE - हम धनबल से नहीं जनबल से चुनाव लड़ते हैं, हम अकेले हैं जो मानवता के मुद्दों पर राजनीति करते हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मोदी LIVE - हम धनबल से नहीं जनबल से चुनाव लड़ते हैं, हम अकेले हैं जो मानवता के मुद्दों पर राजनीति करते हैं

भोपाल । मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के महाकुंभ का आयोजन किया। इस दौरान पीएम मोदी वायुसेना के हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ में आए पार्टी कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी होने पर गर्व है। हम अकेले हैं जो सिर्फ मानवता के मुद्दे को लेकर राजनीति में काम कर रहे हैं। इस दौरान पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणा है। उनहोंने कहा कि जहां हमें महात्मा गांधी मंजूर हैं वहीं हमें राम मनोहर लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुष भी मंजूर हैं । इस दौरान उन्होंने कहा कि हम धन बल के हिसाब से चुनाव ना तो लड़ते हैं और ना ही लड़ना चाहते हैं। हम जन बल के हिसाब से चुनाव लड़ते हैं। इसीलिए हमारा मंत्र है 'मेरा बूथ - सबसे मजबूत'।

 

हम भाजपाई कितने भाग्यशाली हैं

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हम कितने भाग्यशाली है या हमनें ना जाने कितने पुण्य किये होंगे कि हमे इस पार्टी (भाजपा) के माध्यम से मां भारती की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।  हम सभी कार्यकर्ताओं पर हमारे महान नेताओं और पार्टी के लिए जान देने वाले हजारों कार्यकर्ताओं का कर्ज है और इस कर्ज को चुकाने का कोई भी मौका हम अपने हाथ से जाने नहीं देंगे ।

 

 

 

जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ

बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में मंगलवाल को भोपाल के जंबूरी मैदान में भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए महाकुंभ का आयोजन किया है। पीएम नरेंद्र मोदी वायुसेना के हेलिकॉप्टर से जंबूरी मैदान पहुंचे । इस दौरान पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने उनकी आगवानी की। 


 

राहुल बाबा सपने देखने में बुराई नहीं - अमित शाह

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं के संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने कहा कि मैं शिवराज सिंह को आश्चर्यचकित होकर सुन रहा था। वो बिना किसी कागज के अपने प्रदेश की विकास योजनाओं के बारे में बता रहे थे। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों बयान दिया था कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी। अमित शाह ने राहुल गांधी पर कटाक्ष मारते हुए कहा कि राहुल बाबा सपने देखने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन ये जरूरत बताएं कि आखिर वह किस आधार पर जनता के बीच वोट मांगने जाएंगे।

 

 

शिवराज के निशाने पर भी राहुल बाबा

इसी क्रम में सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा के लिए पीएम का अभिनंदन करता हूं । अब गरीबों का इलाज भी अमीरों की तरह होगा ।  यूपीए की सरकार में मध्यप्रदेश को सिर्फ 30 हजार करोड़ मिलते थे लेकिन अब 65 हजार करोड़ रुपये हर साल मिलता है। पीएम ने इंदौर 3 हजार करोड़ की रेल परियोजना स्वीकृत की थी। भारत का सौभाग्य है कि उन्हें भगवान की तरफ से पीएम मोदी के रूप में वरदान मिला है। वहीं राहुल गांधी पर साधा निशाना साधते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे में कार्यकर्ताओं की संख्या सड़कों पर सिमट गई थी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी इस देश को मनोरंजन और राजनीति को तमाशा समझते हैं। 

भारी सुरक्षा के बीच कार्यक्रम

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के मद्देनजर क्षेत्र में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पिछले दिनों पीएम मोदी को मारने संबंधी कुछ खुलासों को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम के मद्देनजर करीब 8 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की भी 11 टीमें तैनात की गई हैं। अफसरों के मुताबिक प्रशासन हर तरह की परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार है।  

Todays Beets: