Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी महाराष्ट्र LIVE : बोले - कांग्रेस के युवा नेता पार्टी छोड़ रहे हैं जबकि वरिष्ठ नेता निराश और उपेक्षित महसूस करते हैं

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM मोदी महाराष्ट्र LIVE : बोले - कांग्रेस के युवा नेता पार्टी छोड़ रहे हैं जबकि वरिष्ठ नेता निराश और उपेक्षित महसूस करते हैं

मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य में मौजूद थे । इस दौरान उन्होंने परली में आयोजित एक जनसभा के दौरान कहा कि कांग्रेस आज भाजपा कार्यकर्ताओं के काम करने के तरीके से परेशान है । कांग्रेस आहत है कि भाजपा कार्यकर्ता जहां इतनी मेहनत कर रहे हैं , वहीं कांग्रेसी नेता अपने ही गतिरोध के चलते आपस में भिड़े हुए हैं। कांग्रेस में जो युवा नेता थे वो धीरे-धीरे पार्टी का साथ छोड़ते जा रहे हैं , जबकि पार्टी के जो वरिष्ठ नेता हैं वो अपनी उपेक्षा के चलते निराश हैं। जबकि भाजपा के पास लगन से कार्य करने वाले कार्यकर्ता हैं, तभी वो दिलों को जीतते हैं और अपने दल को जिताने में अहम भूमिका निभाते हैं। 

विदित हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के चलते पीएम मोदी की राज्य के कई हिस्सों में अगले कुछ दिन ताबड़तोड़ रैलियां हैं । इसी क्रम में वह गुरुवार सुबह परली स्थिति एक रैली में शिरकत करने पहुंचे । इस दौरान उन्होंने आए लोगों से कहा - मुझे आज एकसाथ दो-दो भगवानों के दर्शन का सौभाग्य मिला । यहां पहुंचते ही पहले बाबा वैद्यनाथ के चरणों में चला गया, उसके बाद इस विशाल जनता जनार्दन का दर्शन करने का मौका मिला । जनता भी भगवान का रूप होती है । बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद हम सभी पर बना हुआ है । सोमनाथ से लेकर वैद्यनाथ तक, काशी विश्वनाथ से लेकर केदारनाथ तक, सम्पूर्ण विश्व पर महादेव की कृपा बनी हुई है । 


उन्होंने कहा बाबा वैद्यनाथ का आशीर्वाद पूरी यहां की जनता पर रहा है और जनता का आशीर्वाद और विश्वास हमेशा भाजपा पर । हमने हर बार यहां कमल खिलाया है। इस बार भी हम बेहतर प्रदर्शन कर नया रिकॉर्ड बनाएंगे । हालांकि इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के स्वर्गीय नेता गोपीनाथ मुंडे को याद किया । 

 

Todays Beets: