Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM मोदी LIVE - हिमाचल का पानी-जवानी पहाड़ के काम आई, कांग्रेस जवानों के बाद किसानों की आँखों में धूल झोंक रही

अंग्वाल संवाददाता
PM मोदी LIVE - हिमाचल का पानी-जवानी पहाड़ के काम आई, कांग्रेस जवानों के बाद किसानों की आँखों में धूल झोंक रही

धर्मशाला । हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश का दौरा किया। इस दौरान धर्मशाला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का हर गांव तो खुद देवी देवताओं का अपना गांव हैं। हिमाचल देवी-देवताओं की भूमि यानी देवभूमि है। इसके साथ ही पहाड़ की भूमि वीरों की भी भूमि है। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि ऐसा कहा जाता है पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी कभी पहाड़ के काम नहीं आती है लेकिन आज यहां कि सरकार ने ऐसा काम किया है कि पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी दोनों पहाड़ के काम आ रही है। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पहले जवानों के बाद अब किसानों की आँखों में धूल झोंक रही है। जबकि हम अपना काम ईमानदारी से करते है न कि लोगों को झूठे सपने दिखाते हैं। 

 

लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा- हिमाचल देवी और देवताओं की भूमि देवभूमि है, यहां का हर गाँव देवी-देवताओं का अपना गाँव है। हिमाचल देवभूमि होने के साथ-साथ वीरों की भूमि भी है, यहां शांति की कोख से वीरता पैदा होती है जो अपने आप में अक्षुण्ण होती है । उन्होंने कहा कि हिमाचल की भाजपा सरकार ने पिछले एक साल में जन-जन तक पहुंचने का काम किया है और सरकार को हिमाचल के गाँव-गाँव तक पहुंचाया है ।

 

उन्होंने कहा कि आज हाई–वे हो, रेलवे हो, बिजली हो, सोलर सिस्टम हो, पेट्रोलियम व्यवस्था हो, भारत सरकार के कई प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश में चल रहे हैं । उन्होंने कहा कि अटल जी के लिए तो हिमाचल उनका दूसरा घर हुआ करता था। ऐसा अटूट रिश्ता रहा है अटल जी और हिमाचल का। इतना ही नहीं उन्होंने कहा- 2013 में जहां पूरे भारत में विदेशी पर्यटकों के आने की संख्या 70 लाख थी, वहीं 2017 में यह संख्या बढ़कर 1 करोड़ के पार पहुंच गई। 

 

 

Todays Beets: