Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

आज इजरायल दौरे पर रवाना होंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा अहम हैं इजरायल के साथ संबंध

अंग्वाल न्यूज डेस्क
आज इजरायल दौरे पर रवाना होंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कहा अहम हैं इजरायल के साथ संबंध

नई दिल्ली।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इजरायल दौरा आज से शुरु हो रहा है। यह पहली बार है, जब कोई  भारतीय प्रधानमंत्री इजरायल जा रहा है। दोनों देशों के बीच पिछले 25 साल से कूटनीतिक संबंध हैं, फिर भी आज तक किसी भारतीय पीएम ने इजरायल की यात्रा नहीं की। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार मंगलवार शाम साढ़े छह बजे इजरायल के तेल अवीव हवाई अड्डे पर उतरेंगे। पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कृषि, जल प्रबंधन, इनोवेशन और स्टार्ट अप जैसे क्षेत्रों पर बातचीत हो सकती है।

इजरायली पीएम उत्साहित

पीएम मोदी के इस दौरे का इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में उन्होंने इसे ऐतिहासिक दौरा बताया। पीएम मोदी के सम्मान में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद पीएम मोदी की आगवानी करेंगे।


मोदी ने बताया विशेष

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के साथ भारत के संबंधों को  'विशेष' बताया। उन्होंने कहा कि उनके दौरे से द्विपक्षीय संबंधों तथा आतंकवाद विरोधी लड़ाई सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेरा दौरा खास मौके पर आया है जब भारत और इजरायल के बीच संबंध स्थापित होने के 25 साल पूरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा होगी और उनका ध्यान कारोबार में सहयोग बढ़ाने पर है।

होंगे ये समझौते

  • कारोबार में सहयोग बढ़ाने के लिए 40 मिलियन डॉलर का साझा कोष बनाने के सामझौते पर हस्ताक्षर होंगे।
  •  भारतीय फिल्मकार यदि फिल्म बनाने के लिए इजरायल जाएंगे, तो उन्हें वहां छूट देने के लिए समझौता होगा।
  •  पर्यटन को बढ़ावा देने और जल व कृषि क्षेत्र में संयुक्त सरकारी परियोजना शुरू करने को लेकर समझौता होगा।
  •  वायु संपर्क बढ़ाने को लेकर समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। भारत इजरायल में अपना सांस्कृतिक केंद्र खोलेगा।

 

Todays Beets: