Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी CDS रावत के साथ अचानक पहुंचे लेह , सेना अफसरों ने दी मौजूदा स्थिति की जानकारी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी CDS रावत के साथ अचानक पहुंचे लेह , सेना अफसरों ने दी मौजूदा स्थिति की जानकारी

नई दिल्ली । तिब्बत सीमा पर चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार लेह के दौरे पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी की इस अचानक हुई यात्रा से फौज के आला अधिकारियों से लेकर देश के कई राजनीतिक दलों के नेता तक चौंक गए हैं। पीएम मोदी की इस लेह यात्रा के दौरान उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी मौजूद रहे । यहां पीएम मोदी को सेना, वायुसेना के अफसरों ने मौजूदा स्थिति की जानकारी दी । चीन के साथ तनाव की स्थिति में पीएम मोदी का पूरी स्थिति का जायजा लेने के लिए लेह जाने से सेना में उत्साह का संचार हुआ है । हालांकि  इस दौरे पर सिर्फ CDS बिपिन रावत को ही आना था, लेकिन अंतिम समय में पीएम मोदी ने खुद पहुंचकर सभी को चौंका दिया ।

जानकारी के अनुसार , शुक्रवार सुबह पीएम मोदी सीडीएmrस बिपिन रावत के साथ लेह में नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे । यह पोस्ट समुद्री तल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर मौजूद है, जिसे दुनिया की सबसे ऊंची और खतरनाक पोस्ट में से एक माना जाता है । यहां सेना के वरिष्ठ अफसरों ने उन्हें पूरी स्थिति की जानकारी दी । इस दौरान पीएम मोदी ने सेना के अफसरों से कई सवाल जवाब भी किए। सीडीएस बिपिन रावत के साथ इस दौरान सेना प्रमुख एमएम नरवणे भी लेह में मौजूद हैं ।

हालांकि पीएम मोदी ने अपने इस औचक दौरे में 14 कॉर्प्स के अधिकारियों से बात की । इस दौरान नॉर्दन आर्मी कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी, लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भी मौजूद रहे। असल में पिछले दो महीने में चीन के साथ सैन्य और डिप्लोमेटिक स्तर पर कई लेवल की बात हो गई है, जिसमें माहौल को शांत करने की कोशिश की गई है । 


बता दें कि मई से ही चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव जारी है और बॉर्डर पर लगातार गंभीर स्थिति बनी हुई है । गत शुक्रवार को सिर्फ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेह जाना था, लेकिन गुरुवार को उनके कार्यक्रम में बदलाव कर दिया गया । फिर तय हुआ था कि सिर्फ बिपिन रावत ही लेह जाएंगे । 

पको बता दें कि लद्दाख बॉर्डर पर तनाव के बीच 15 जून को गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी । इस झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि कुछ जवान घायल भी हुए थे । इस झड़प में चीन के भी काफी जवानों को नुकसान हुआ था, लेकिन चीन ने आंकड़ा जारी नहीं किया था । इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच गतिरोध चरम पर है । हालांकि भारत ने अपनी ओर से काफी आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ है , जिसके आगे कई बार चीन दबाव में भी नजर आया है । 

Todays Beets: