Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

1,100 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेट होगा प्रधानमंत्री का विमान, लगेगा मिसाइल से बचने का सिस्टम

प्रियंका गुप्ता
1,100 करोड़ रुपये की लागत से अपग्रेट होगा प्रधानमंत्री का विमान, लगेगा मिसाइल से बचने का सिस्टम

नई दिल्ली। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विदेश भ्रमण का विमान अपग्रेड होने वाला है। प्रधानमंत्री के विमान में सुरक्षा के तहत बदलाव किए जा रहे हैं। पिछले दिनों माओवादियों की गिरफ्तारी के दौरान पीएम मोदी की हत्या की साजिश की खबरें आई थीं जिसके बाद से ही उनकी सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।  एयर इंडिया ने विमानों को वापस अमेरिका भेजकर 1,100 करोड़ रुपये के खर्च से उसे वीवीआईपी के अनुरूप बनाने के लिए कहा है।

ये भी पढ़े-अब एटीएम में रखे पैसे भी सुरक्षित नहीं, चूहों ने कुतरे 12 लाख रुपये

प्रधानमंत्री के मौजूदा बोइंग 747 विमान में कई सुविधाएं नहीं हैं इसमें किए जाने वाले सुधारों में मिसाइल हमले से बचने का सिस्टम और सुरक्षित संचार प्रणाली लगाए जाएंगे।

पहले से ही घाटे में चल रहे एयर इंडिया विमानों को अपग्रेडेशन के लिए भेजे जाने से नाराज हैं। उन्हें इस बदलाव के लिए 1,100 करोड़ रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। पीएम की सेवा में लगे रहने की वजह से एयर इंडिया को लेकर हर वर्ष 100 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।


ये भी पढ़े-आने वाले समय में रेल यात्रा होगी सुगम, देर होने पर मिलेगा मुफ्त खाना  

गौरतलब है कि अभी तक इस बात की भी पुष्टी नहीं की गई है कि जब यह विमान बन कर आएगें तो इन का संचालन कौन करेगा। गौरतलब है कि एअर इंडिया को बेचा जा रहा है और वायु सेना का  वीवीआईपी स्कवाड्रन जो बोइंग बिजनेस जेट और एंब्रेयर चलाता है उसके पास बड़े साइज के विमान चलाने वाले पायलट नहीं हैं।

यहां आपको बता दें कि जिस प्लेन में प्रधानमंत्री सफर करते हैं उसमें आराम करने की जगह , मीटिंग करने की जगह , कॉन्फेंस हॉल, ऑफिस जैसी सभी सुविधाए उपलब्ध होती हैं इसके साथ ही प्लेन में अपने कार्यालय से भी संपर्क साधा जा सकता है।

Todays Beets: