Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

PM LIVE: सालों से मलाई खाई अब खोलुंगा सभी पुरानी फाइलें, देखता हूं कैसे बचकर निकलोगे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
PM LIVE: सालों से मलाई खाई अब खोलुंगा सभी पुरानी फाइलें, देखता हूं कैसे बचकर निकलोगे

पाली। राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन बुधवार को पाली में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती ने हमेशा ही वीरों को जन्म दिया है। पीएम ने अपना संबोधन शुरू करने पहले लोगों से भारत माता की जय के नारे लगवाए। उन्होंने जनता से पूछा कि आपको तो इस नारे में तकलीफ नहीं है ना, क्योंकि कांग्रेस के नामदार को इसमें तकलीफ है। उन्होंने कहा कि पाली में महाराणा प्रताप की माता का जन्म हुआ, यहां का एक मुट्ठी बाजरा अत्याचारियों पर भारी पड़ता है। ब्रिगेडियर हरिदेव सिंह यहां ही पैदा हुए जिन्होंने लाहौर में तिरंगा फहराया था।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने कहा कि 2013 के चुनाव में प्रचार का आखिरी कार्यक्रम पाली में हुआ था, इस बार भी शुरुआत अलवर से और अंत पाली से हो रहा है। जनसभा में आई भारी भीड़ को देखते हुए पीएम ने कहा कि राजस्थान की जनता ने फैसला कर लिया है। उन्होंने जनता से हर पोलिंग बूथ को जिताने की अपील की। पीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उनकी सरकार हर कदम जिम्मेदारी से उठा रही है। इतने सालों के उनके शासन के बाद भी देश में विकास नहीं हुआ, इसके लिए सिर्फ पिछली सरकार जिम्मेदार है। 

ये भी पढ़ें - राहुल के कारण हार रही है कांग्रेस, पार्टी की धर्मनिरपेक्षता महज दिखावा- ओवैसी

यहां बता दें कि पीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष पर सीधा हमला करते हुए कहा कि वे सोने का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए हैं। उन्होंने गरीबी देखी है और जनसामान्य लोगों के बीच में से ही आए हैं। पीएम ने कहा कि देश के सभी नागरिकों पर एक जैसा कानून ही लागू होना चाहिए। गांधी परिवार 4 पीढ़ियों से विशेषाधिकार का फायदा उठा रही है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने फर्जी कंपनियां बनाकर घपला किया है। राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने जो लिखकर दे दिया आयकर अधिकारियों ने उसी पर अपने हस्ताक्षर कर दिया । 

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने कांग्रेस के कारनामों  की सभी पुरानी फाइलों को खोलने की योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि सालों से इन लोगांे ने मलाई खाई है अब वे सेवा करने में जुटे हैं। पीएम ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम पर भी हमला करते हुए कहा कि उनका बेटा भ्रष्टाचार के मामले में जेल गया और अभी जमानत पर बाहर आया है। 


पीएम ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में तो यही चल रहा था कि हम भी लूट रहे हैं तुम भी लूटो। यह तो एक चायवाले की हिम्मत के चलते उन्हें कोर्ट तक आना पड़ा है और अब वे जमानत पर बाहर घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि जमानती लोगांे की कोई इज्जत नहीं होती है। कांग्रेसी नेता के एक बयान पर पलटवार करते हुए पीएम ने कहा कि कुछ लोग उनकी जाति पूछते हैं और राजस्थान में जातिवाद का जहर फैलाना चाहते हैं लेकिन राजस्थान की जनता ने पूरा मन लिया है कि किसका साथ देना है। 

गौर करने वाली बात है कि पीएम ने मंगलवार को एक रैली में कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘भारत माता की जय’ बोलने पर फतवा जारी किया था। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को इस नारे के साथ सभा की शुरुआत नहीं करनी चाहिए। इसके जवाब में पीएम ने कहा कि उन्होंने भाषण शुरू करने के साथ ही 10 बार भारत माता की जय के नारे लगवाकर ‘नामदार’ के फतवे को चूर-चूर कर दिया। 

 

 

Todays Beets: