Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

अब 180 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेगी भारतीय रेल, पीएम 29 दिसंबर को दिखाएंगे ‘टी-18’ को हरी झंडी 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
अब 180 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ेगी भारतीय रेल, पीएम 29 दिसंबर को दिखाएंगे ‘टी-18’ को हरी झंडी 

नई दिल्ली। जल्द ही देश में बिना इंजन वाली तेज रफ्तार रेलगाड़ी की शुरुआत हो सकती है। खबरों के अनुसार देश की पहली इंजन रहित ट्रेन 18 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हरी झंडी दिखाएंगे। बता दें कि यह ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी। बड़ी बात यह है कि इस ट्रेन को शताब्दी ट्रेनों की जगह चलाया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि हाल ही में दिल्ली राजधानी रूट पर ट्रायल के दौरान यह ट्रेन 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने में सफल रही है।

गौरतलब है कि ट्रेन 18 को आईसीएफ चेन्नई द्वारा करीब 100 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह ट्रेन देश की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी है। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे चलेगी और दोपहर 2 बजे तक वाराणसी पहुंच जाएगी। वहीं दोपहर में 2 बजकर 30 मिनट पर वाराणसी से चलकर रात 10 बजकर 30 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी।


ये भी पढ़ें - कांग्रेस पार्टी ने भाजपा के असम और गुजरात सरकार को जगा दिया, पीएम को भी जगाएंगे- राहुल गांधी

यहां बता दें कि ट्रेन 18 में यात्रियों की सुविधा के लिए 2 विशेष डिब्बे लगाए गए हैं जिनमें 52-52 सीटें होंगी और शेष डिब्बों में 78-78 सीटें होंगी। परीक्षण के दौरान ‘ट्रेन 18’ की सफलता से प्रभावित रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में आईसीएफ को वर्तमान वित्तीय वर्ष में ऐसी 4 और ट्रेनें बनाने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि साल 2018 में बनने की वजह से ही इस ट्रेन का नाम टी-18 दिया गया है। बड़ी बात यह है कि यह ट्रेन बिल्कुल मेट्रो की तरह है जिसमें आखिरी डिब्बे में ही इसे चलाने की व्यवस्था की गई है। इस ट्रेन सेट में कई फीचर जोड़े गए हैं, जिनमें वाईफाई, एलईडी लाइट, पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम आदि भी शामिल हैं।

Todays Beets: