Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

भाजपा के खिलाफ नारा लगाना महिला को पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर 15 दिनों के लिए भेजा जेल 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
भाजपा के खिलाफ नारा लगाना महिला को पड़ा महंगा, पुलिस ने गिरफ्तार कर 15 दिनों के लिए भेजा जेल 

चेन्नई। तमिलनाडु में एक महिला को भाजपा के खिलाफ नारा लगाना काफी महंगा पड़ा है। मंगलवार को उस महिला को गिरफ्तार कर 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में कोकिराकुलम जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला की गिरफ्तारी के बाद राज्य में सियासी सरगर्मियां में तेज हो गई हैं। डीएमके नेता स्टालिन ने आजादी पर हमला बताते हुए कहा कि ऐसा है तो वे भी विरोध में नारा लगाएंगे। खबरों के अनुसार महिला का नाम लुई सोफिया है और वह तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन के साथ सफर करके तूतीकोरिन पहुंची थी।

गौरतलब है कि प्रदेश भाजपाध्यक्ष जैसे ही अपना सामान लेने के लिए पहुंचे महिला ने ‘‘फासीवाद भाजपा हाय-हाय’’ के नारे लगाने लगी। नारेबाजी कर रही महिला से सुंदरराजन की थोड़ी बहस भी हो गई। बहस बढ़ने के बाद नेता ने पुलिस से महिला की शिकायत कर दी इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार की 15 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

ये भी पढ़ें - शिव ‘राज’ में भाजपा सांसद के परिजन हैं बेखौफ, ज्योतिरादित्यराव को दी गोली मारने की धमकी


यहां बता दें कि लुई सोफिया एक लेखिका हैं और वे तूतीकोरीन में स्टरलाइट कंपनी और चेन्नई-सलेम हाइवे प्रोजेक्ट का भी विरोध कर रही थी। महिला की गिरफ्तारी के बाद डीएमके नेता एमके स्टालिन ने फौरन ही महिला के समर्थन में आ गए और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘मैं भी लगाउंगा नारे’’। उन्होंने महिला की जल्द रिहाई की मांग की है। उन्होंने इसे आजादी पर हमला बताया। 

बाद में लेखिका के पिता ने भी प्रदेश भाजपाध्यक्ष के खिलाफ उनकी बेटी को धमकाने और गाली देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। भाजपा प्रदेशध्यक्ष ने इसे किसी की साजिश बताया है।

 

Todays Beets: