Monday, May 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बेंगलुरु पुलिस ने तीनों संदिग्धों के स्कैच किए जारी, सीसीटीवी फुटेज में आए थे नजर

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बेंगलुरु पुलिस ने तीनों संदिग्धों के स्कैच किए जारी, सीसीटीवी फुटेज में आए थे नजर

बेंगलुरू । पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में बेंगलुरु पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों के स्कैच जारी किए हैं। इन तीन लोगों ने ही गौरी की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या की थी। राज्य समेत देश की राजनीति में काफी उथल-पुथल मचाने वाले इस हत्याकांड में पुलिस के बाद सीसीटीवी फुटेज तो हैं, लेकिन उसमें दिख रहे हत्यारों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है। इस सब के बाद पुलिस ने तीन संदिग्धों के स्कैच जारी कर उनकी धरपकड़ के लिए अभियान चला दिया है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द ही इन स्कैच के माध्यम से हत्यारों को दबोचने में कामयाब होंगे। 

बता दें कि बेंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश की उस समय हत्या कर दी थी, जब वह कहीं बाहर से अपने घर आई थी। हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें घर के बाहर की गोली मारी, जिसमें उनकी मौत हो गई। यह पूरी वारदात घर के पास ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद गई थी, जिसमें साफ हुआ कि तीन हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया था। महीने भर पहले हुई इस घटना के बाद अब पुलिस ने हत्यारों के स्कैच जारी किए गए हैं, साथ ही पुलिस ने इन हत्यारों को खोजने में पुलिस की मदद करने का भी आह्वान किया है।


हालांकि इस घटना को लेकर काफी राजनीतिक विवाद भी गरमाए। इतना ही नहीं इस मामले में तो लेकर मुंबई हाईकोर्ट ने कहा कि विरोध को कुचलने का ये तरीका काफी खतरनाक है। देश में उदारवादी मूल्य और राय की को इज्जत ही नहीं है। 

Todays Beets: