Monday, May 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मुजफ्फरपुर कांड की आड़ में विपक्ष जंतर- मंतर पर बिछाएगा सियासी चौपड़ , राहुल-ममता-केजरीवाल-अखिलेश का तेजस्वी को समर्थन

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मुजफ्फरपुर कांड की आड़ में विपक्ष जंतर- मंतर पर बिछाएगा सियासी चौपड़ , राहुल-ममता-केजरीवाल-अखिलेश का तेजस्वी को समर्थन

नई दिल्ली । बिहार के मुजफ्फरपुर के बाल गृह में बच्चियों से दुष्कर्म के मामले की आंच को सूबे से निकलाकर संसद के करीब लाने की रणनीति पर इस समय विपक्ष मंथन कर रहा है। इसी के मद्देनजर शनिवार शाम 5 बजे जदयू नेता तेजस्वी यादव इस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन करेंगे। खास बात यह है कि केंद्र और बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर निशाना साधने के लिए तेजस्वी यादव के साथ अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आए गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि ये नेता भी तेजस्वी यादव के साथ जंतर-मंतर पर सूबे और केंद्र की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में एकजुट होंगे।  

तेजस्वी यादव ने की पार्टी नेताओं संग बैठक

बता दें कि मुजफ्फरपुर कांड का विरोध दर्ज कराने के लिए शनिवार को दिल्ली के जंतर मंतर पर राजद नेता तेजस्वी यादव  अपनी पार्टी के नेताओं के साथ पहुंचे हैं। शाम 5 बजे से शुरू होने वाले इस धरने की तैयारियों से पहले तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के सांसद- नेताओँ के साथ एक बैठक की है। इसमें धरने को लेकर अपनी रणनीति पर जहां चर्चा की गई, वहीं इस मुद्दे पर मीडिया के सामने क्या कहा जाएगा, इसे लेकर भी एक एजेंडा बनाया गया।

नीतीश कुमार इस्तीफा दें - तेजस्वी

इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड के लिए सीएम और सुशासन बाबू कहे जाने वाला नीतीश कुमार ने आखिर किसका इस्तीफा लिया है। वो तो सुशासन बाबू हैं तो क्यों नहीं इस कांड के की नैतिक जिम्मेदारी लेते हैं। आखिर क्यों नहीं उन्होंने अब तक अपने पद से इस्तीफा दिया है। आप तो नैतिकता के धनी है, आपको जल्द से जल्द बिहार की सरकार से इस्तीफा दे देना चाहिए।

राहुल गांधी शामिले होंगे तेजस्वी के धरने में!

देश में पिछले कुछ समय में अपने गिरते जनाधार के चलते परेशाना कांग्रेस इस मौके पर सरकार को घेरने में राजद नेता तेजस्वी यादव से साथ खड़ी है। ऐसा कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शाम को तेजस्वी यादव के इस धरने में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अभी कांग्रेस की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। 


केजरीवाल ने किया जनता से आह्वान

इस सब के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से आह्वान किया है कि वे तेजस्वी यादव के इस धरने में शामिल हों। धरना प्रदर्शन में खुद केजरीवाल भी शामिल होंगे। 

 ममता ने दिया समर्थन

वहीं इन दिनों केंद्र सरकार के खिलाफ अलग-अलग मंचों से हमला बोलने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी तेजस्वी यादव के इस धरने का समर्थन किया है। उन्होंने इस सब के लिए राज्य की नीतीश सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। 

अखिलेश बोले- भाजपा सरकार इस्तीफा दे

इसी क्रम में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुजफ्फरपुर कांड को लेकर केंद्र सरकार समेत बिहार की नीतीश-सुशील मोदी सरकार पर निशाना साधा है। कांड के लिए राज्य के सुशासन बाबू को जिम्मेदार ठहराते हुए अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को इस्तीफा देने की मांग की है। 

Todays Beets: