Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

डाकिया बनेगा बैंकर, डिजिटल लेन-देन की सुविधा को लोगों तक पहुंचाएगा 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
डाकिया बनेगा बैंकर, डिजिटल लेन-देन की सुविधा को लोगों तक पहुंचाएगा 

नई दिल्ली। अब आपके इलाके का डाकिया सिर्फ पत्रों को ही आप तक नहीं पहुंचाएगा बल्कि वह दूर दराज इलाके में रहने वाले लोगों को बैंकों से जोड़ने का काम करेगा। बता दें कि केन्द्र सरकार देश में नकद लेन-देन को कम करने के मकसद से डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने में लगी हुई है लेकिन दूर दराज गांवों में अभी भी ज्यादातर लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं होने या फिर जानकारी के अभाव में इस तरह के लेन-देन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में पोस्ट पेमेंट बैंक में कम करने वाला डाकिया उनकी मदद करेगा और उन्हें बैंकों से जोड़ने में मदद करेगा 

गौरतलब है कि देश के दूर-दराज इलाके में आज भी लोग स्मार्टफोन की जगह फीचर फोन लेना ही पसंद करते हैं क्योंकि वह इस्तेमाल करने में आसान होता है। स्मार्टफोन के द्वारा बैंकों से लेन-देन करने की सुविधा के बारे में पता नहीं होने की वजह से सरकार के डिजिटल कार्यक्रम को काफी धक्का लगा है। ग्रामीण इलाकों में काम करने वाले डाकिया को इस बात की जानकारी होती कि कौन व्यक्ति बैंकों  से जुड़ सकता है लेकिन जानकारी के अभाव में ऐसा नहीं हो रहा है उन लोगों को डाकिया पोस्ट पेमेंट बैंकों के बारे में जानकारी देकर उसे बैंकों के करीब ला सकता है। 

ये भी पढ़ें - यूपी के डीजीपी का फर्जी अकाउंट बनाने वाला छात्र गिरफ्तार, इस वजह से उठाया कदम


आपको बता दें कि पोस्ट पेमेंट बैंक में अन्य बैंकों की तरह डेबिट और क्रेडिट कार्ड भी जारी किया जाएगा। बड़ी बात यह है कि पोस्ट ऑफिस पेमेंट बैंक के ग्राहकों  को एटीएम लेने के लिए आपको किसी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा। मोबाइल अलर्ट की सुविधा भी मुफ्त होगी। इसके तहत एक लाख रुपये तक का बचत खाता, 25 हजार तक की जमा राशि पर पर 5.5 फीसदी ब्याज, चालू खाता और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं मिलेंगी। वहीं आधार भुगतान का पता बन जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि एक बार यह सुविधा शुरू होने से देश का सबसे बड़ा वित्तीय सेवा नेटवर्क बन जाएगा।

 

Todays Beets: