Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मिशन 2019 के मोड में आई भाजपा, आज ‘दीदी’ के गढ़ में होंगे पीएम मोदी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मिशन 2019 के मोड में आई भाजपा, आज ‘दीदी’ के गढ़ में होंगे पीएम मोदी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से मिशन 2019 के मोड में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसके लिए पूरी तरह से अपनी कमर कस ली है। इसी सिलेसिले में पीएम मोदी सोमवार को ‘दीदी’ के गढ़ पश्चिम बंगाल में होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य के मसले पर मिदनापुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम की इस रैली का तृणमूल कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी ने विरोध करने का ऐलान किया है।

गौरतलब है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में अपनी पैठ बनाने में अभी से जुट गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का कहना है कि मिदनापुर में पीएम की इस रैली से साफ है कि लोकसभा चुनावों में पार्टी बंगाल को प्राथमिक राज्यों की सूची में रख रही है। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में इजाफे के फैसले को लेकर प्रधानमंत्री के अभिनंदन के लिए उक्त रैली का आयोजन किया गया है।

ये भी पढ़ें - साल के अंत में होगा भारत-अमेरिका का संयुक्त सैन्य अभ्यास, पहली बार तीनों सेनाएं लेंगी हिस्सा


यहां बता दें कि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने बताया कि पीएम की यह रैली पश्चिम बंगाल में एक नया इतिहास रचेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की पिछले हफ्ते हुई रैली के बाद तृणमूल कांग्रेस के द्वारा की गई रैली पूरी तरह से फ्लाॅप रही थी। वहीं पीएम की सोमवार को होने वाली रैली के बाद 21 जुलाई को टीएमसी की रैली का भी यही हाल होगा। 

 

गौर करने वाल बात है कि मोदी के बंगाल दौरे के मद्देनजर यहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा के बीच पोस्टर वार शुरू हो गया है। तृणमूल कांग्रेस ने मिदनापुर इलाके को ममता बनर्जी के पोस्टरों से पाटना शुरू कर दिया है जहां सोमवार को मोदी की सभा होनी है। लेफ्ट पार्टी ने भी पीएम की रैली के विरेध में जगह-जगह काले झंडे लगाए हैं। 

Todays Beets: