Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पीएम मोदी आज करेंगे ‘स्टेच्यू आॅफ यूनिटी’ का लोकार्पण, स्थानीय आदिवासियों ने जताया विरोध

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पीएम मोदी आज करेंगे ‘स्टेच्यू आॅफ यूनिटी’ का लोकार्पण, स्थानीय आदिवासियों ने जताया विरोध

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंति के मौके पर उनकी 182 मीटर ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। सरदार पटेल की यह प्रतिमा दुनिया भर में सबसे ऊंची है। बता दें कि इसकी ऊंचाई अमेरिका के स्टेच्यू आॅफ लिबर्टी से दोगुनी है। उम्मीद की जा रही है कि इस प्रतिमा के अनावरण के बाद गुजरात में एक बार फिर से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी ने 17 किलोमीटर लंबी फूलों की घाटी का उद्घाटन किया है। सरदार पटेल की जयंति के मौके पर दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है। हालांकि स्थानीय आदिवासी नेताओं ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने की घोषणा की है और दावा किया कि इस परियोजना से प्राकृतिक संसाधनों को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचेगा।

गौरतलब है कि स्टेच्यू आॅफ यूनिटी का निर्माण सरदार सरोवर बांध के  पास साधु बेट पर किया गया गया है।  खबरों के अनुसार पीएम द्वारा अनावरण के साथ ही वायुसेना के विमान भी सलामी देते हुए तिरंगा बनाया। प्रधानमंत्री इसी प्रतिमा के निकट बने ‘वाॅल आॅफ यूनिटी का भी अनावरण करेंगे। इसी दौरान 2 एमआई-17 हेलीकॉप्टर प्रतिमा पर फूलों की बारिश भी करेंगे। 

बता दें कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने फूलों की घाटी का भी उद्घाटन किया। बताया जा रहा है कि घाटी में करीब 100 तरह के फूलों की प्रजातियों को उगाया गया है। सरदार पटेल की जयंति के मौके पर गुजरात पुलिस, सशस्त्र और अर्द्धसैनिक बलों के बैंड सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। इसके साथ ही 29 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से आए कलाकार संगीत एवं नृत्य प्रस्तुति देंगे।  


ये भी पढ़ें - त्राल में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी, लश्कर ए तैयबा के 3 आतंकियों को घेरा

गौर करने वाली बात है कि पीएम मोदी सरदार पटेल के जीवन पर आधारित संग्रहालय का भी लोकार्पण करेंगे। बता दें कि प्रतिमा के अंदर ही ऐसी व्यवस्था की गई है कि पर्यटक वहां से पूरे सरदार सरोवर बांध और नजदीक की पर्वत श्रृंखलाओं का दीदार कर सकेंगे। बड़ी बात यह है कि स्थानीय आदिवासी नेताओं ने पीएम के इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने की घोषणा की है। करीब 22 गांवों के सरपंच ने पीएम को पत्र लिखकर कहा कि राज्य में स्कूल और पानी के अलावा अस्पताल की जरूरत है ने कि इस प्रतिमा की। 

Todays Beets: