Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रियंका LIVE - अगर आपका 56 इंच का सीना है तो रोजगार क्यों नहीं दे पाए , जमीन पर आकर हकीकत का सामना करें

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रियंका LIVE - अगर आपका 56 इंच का सीना है तो रोजगार क्यों नहीं दे पाए , जमीन पर आकर हकीकत का सामना करें

सीतामढ़ी । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को अपनी बोट यात्रा के दूसरे दिन फिर से निकली । एक बार फिर उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , केंद्र सरकार और यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए की। प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी का नाम लिए बिना कहा कि अगर आपका 56 इंच का सीना है तो देश में बेरोजगार लोग खुश क्यों नहीं है, आखिर आप रोजगार क्यों नहीं दे पाए। वहीं उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपने दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किए जाने पर तंज कसते हुए कहा - उत्तर प्रदेश के सीएम को जमीन  पर आकर हकीकत का सामना करना चाहिए। ये रिपोर्ट कार्ड देखने सुनने में अच्छे लगते हैं, सच्चाई कुछ ओर ही है। आज आम आदमी परेशान है।

बता दें कि अपनी बोट यात्रा के दूसरे दिन प्रियंका जहां आम लोगों से मुलाकात कर रही हैं, वहीं वह मंदिर मस्जिद जाकर कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन की प्रार्थना भी कर रही है। इस सब के बीच वह केंद्र और यूपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने से भी नहीं चूक रहीं। उन्होंने यूपी सरकार द्वारा अपने दो साल का रिपोर्ट कार्ड पेश किए जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा- सीएम योगी जी जमीन पर आकर देखें कि क्या स्थिति है, ये रिपोर्ट कार्ड सुनने में बहुत अच्छा लगता है लेकिन सच्चाई क्या है। किसान , छात्र हो, आम आदमी , आशा वर्कर से लेकर आज हर आदमी परेशान है। लोगों से चुनाव के समय जो वादे किए गए थे उनके बारे में कोई बात ही नहीं हो रही है। देश और प्रदेश में रोजगार की स्थिति ओर खराब होती जा रही है।

 


योगी सरकार जो भी प्रचार-प्रसार कर रही है उसमें सच्चाई नहीं है। सत्ता में बैठे लोग पिछले 70 सालों की रट लगाए हुए हैं, लेकिन उन्हें भी तो यह बताना चाहिए कि पिछले 5 सालों से जो सरकार में बैठे हैं, उन लोगों ने आम जनता के लिए क्या किया है।

वहीं सीतामढ़ी में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर तंज करते हुए कहा कि आप कहते हैं कि आप शक्तिमान हैं, आप बड़े नेता हैं, आपका 56 इंच का सीना है, तो रोजगार क्यों नहीं दिया, क्योंकि ये इनकी दुर्बलता है। ये दुर्बल सरकार है। इस दौरान प्रियंका ने केंद्र सरकार से पूछा कि पिछले पांच सालों से उनकी सरकार है लेकिन उन्होंने आम आदमी के लिए क्या किया। पिछले 70 सालों में कांग्रेस के शासन संबंधी बातों पर उन्होंने कहा 70 साल की रट की भी एक्सपायरी डेट होती है। आप बताएं आपने पिछले 5 सालों में क्या किया है।

 

Todays Beets: