Monday, May 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी के विवादित बोल का वीडियो कांग्रेस ने यूट्यूब-ट्विटर के किया डिलीट, भाजपा-संघ पर किया था कटाक्ष

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी के विवादित बोल का वीडियो कांग्रेस ने यूट्यूब-ट्विटर के किया डिलीट, भाजपा-संघ पर किया था कटाक्ष

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं। पहले भी आरएसएस को लेकर विवादित बयान देने के मामले में मानहानि के मामले का सामना कर रहे राहुल गांधी ने नया विवादित बयान कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हाल में संपन्न हुई बैठक में दिया है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि भाजपा सरकारें सरकारी खजाने से पैसा चुराकर आरएसएस को देती हैं। पूर्व में इस बैठक की वीडियो सोशल मीडिया में आने के बाद जैसे ही विवाद शुरू हुआ, कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से इस वीडियो को हटा लिया है। 

विवादों में फिर आए राहुल 

असल में आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की वर्किंग कमेटी की एक बैठक को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी को पार्टी ने महागठबंधन के लिए अहम फैसले लेने का सर्वाधिकार दिया। बैठक को संबोधित करते हुए एक बार फिर राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा जब भी सत्ता में आती है तो राज्यों में आरएसएस से जुड़ी हजारों संस्थाएं पनपने लगती हैं। भाजपा की सरकारें सरकारी खजाने से यानी जनता के पैसे को चुराकर आरएसएस को देती हैं। 

ट्वीट-यूट्यूब से वीडियो हटाया

कांग्रेस ने इस दौरान राहुल गांधी के संबोधन का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल के साथ ही ट्वीट भी किया था, लेकिन राहुल गांधी के विवादित बयानों के बाद एकाएक पार्टी को इसका संज्ञान आया और उन्होंने पोस्ट को दोनों ही जगहों से हटा लिया। अपने भाषण के दौरान भले ही राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस की जमकर आलोचना की हो।


संघ-भाजपा नेताओं से सिखने को कहा

इस दौरान जहां राहुल गांधी ने भाजपा-संघ नेताओं की जमकर आलोचना की वहीं दोनों दलों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि हमें इनसे सीखना भी चाहिए। हमारे कार्यकर्ता मन लगाकर काम नहीं करते। हमें सीखना चाहिए कि कैसे समाज के विभिन्न वर्गों को अपने साथ जोड़ा जाए। 

राहुल को झमलों से बचाना चाहती है कांग्रेस

जानकारों का कहना है कि पहले भी संघ पर गंभीर और विवादित बयान देने के चलते मानहानि मामले का सामना कर रहे राहुल गांधी को लेकर पार्टी काफी सजग है। पार्टी नहीं चाहती कि एक बार फिर से राहुल गांधी किसी ऐसे विवाद में घिर जाएं, जिसके चलते आगामी लोकसभा चुनावों में उनकी फजीहत हो, और इसका लाभ भाजपा को मिले। यही कारण रहा कि राहुल के विवादित बोल को पार्टी की सोशल मीडिया सेल ने तत्काल हटा लिया था। 

Todays Beets: