Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी LIVE - किसान अंबानी का जहाज नहीं मांग रहे, कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं, आवाज दबा नहीं पाएगी मोदी सरकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल गांधी LIVE - किसान अंबानी का जहाज नहीं मांग रहे, कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं, आवाज दबा नहीं पाएगी मोदी सरकार

नई दिल्ली । किसान मोर्चा के मंच पर शुक्रवार शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साथा। उन्होंने कहा कि आज किसान अनिल अंबानी का हवाई जहाज नहीं मांग रहे हैं, वो तो सिर्फ अपना कर्ज माफ करने की मांग कर रहे हैं। पिछले दो सालों में केंद्र की सरकार ने देश को बांटने के काम किया है, अब तो आलम ये है कि देश के 15 अमीर लोगों की बात मोदी जी के मुंह से निकल रही है। उन्होंने कहा कि सभी नेताओं ने एक सुर में कहा है कि हम किसानों के साथ खड़े हैं। कानून बनाना हो, जो भी करना होगा , हम आपके लिए वो करके दिखाने को तैयार हैं। देश किसी एक शक्ति या एक पार्टी से नहीं चलाता। एक देश मजदूर एक किसान के बल पर चलता है। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिस देश का किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गया हो , वो देश कभी तरक्की नहीं कर सकता। इस दौरान शरद यादव , शरद पवार , फारुख अब्दुल्ला , सीताराम येचुरी समेत कई अन्य दलों के नेता भी मौजूद थे।

किसानों की फसल बीमा योजना भाजपा की डाका योजना, मांग पूरी नहीं होने पर कर देंगे तबाह- केजरीवाल

आपका पैसा अंबानी को दिया जाता है

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि किसानों के पैसों की लूट के लिए इलाके बांटे गए हैं। आप बीमा के लिए जो पैसे देते हैं वो अबानी को दिया जाता है। पूरी तरह से लूट मचाई हुई है। मोदी सरकार कुछ चुनिंदा लोगों को ही लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज किसान कह रहा है कि अंबानी को हजारों करोड़ रुपये की मदद की जा रही है जबकि हमारे अन्नदाता के खून-पसीने और मेहनत के लिए उनका कर्ज माफ करने में भी आफत हो रही है। 

 


हम सभी दल किसानों के साथ 

इस दौरान मंच पर कई दलों के नेता भी मौजूद थे। उनकी ओर इशारा करते हुए राहुल गांधी बोले- आज मंच पर कई दलों के नेता मौजूद है, सभी की एक सोच है कि किस तरह किसानों की परेशानियों को खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि  किसानों के भविष्य के लिए देश के भविष्य के लिए हम सभी नेता एक साथ खड़े हैं। हमें कानून बदलना पड़े सीएम  बदलना पड़े या पीएम बदलना पड़े हम अब किसानों को न्याय दिलाकर ही रहेंगे। 

किसान रैली LIVE - गैस सिलेंडर 1000 रुपये , महंगाई चरम पर, फसल का नहीं मिलता दाम, बच्चों का भविष्य अधर में , नहीं चाहिए मोदी सरकार

 

किसान -आवाम की आवाज बंद नहीं होगी

राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आज की सरकार लोगों की आवाज दबाने का काम कर रही है। लेकिन ये हिन्दुस्तान के किसान और आवाम की आवाज है , ये आवाज चुप नहीं होने वाली और इन लोगों की आवाज को कोई चुप नहीं करा सकता। उन्होंने कहा कि जो युवाओं और किसानों का अपमान करेगी वो सरकार हटकर ही रहेगी।

Todays Beets: