Monday, May 20, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल गांधी LIVE - मोदी-शिवराज नहीं कर पाएंगे MP का विकास, हम और ज्योतिरादित्य सिंधिया बदल देंगे राज्य की सूरत

अंग्वाल संवाददाता
राहुल गांधी LIVE - मोदी-शिवराज नहीं कर पाएंगे MP का विकास, हम और ज्योतिरादित्य सिंधिया बदल देंगे राज्य की सूरत

मंदसौर (मध्य प्रदेश) । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी और राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर जमकर हल्ला बोला। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा की ये सरकार गरीबों का दमन करने वाली सरकार है। इस सरकार के राज में सिर्फ अमीरों के लिए बैंक के दरवाजे खुले हैं। हजारों किसान आत्म हत्या करने को मजबूर हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इस बार मध्य प्रदेश में हमारी सरकार बनेंगी और हमारी सरकार बनने के बाद जहां सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, वहीं पिछले साल किसानों पर गोली चलवाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने के 10 दिन के भीतर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा।  

हम झूठे वायदे नहीं करेंगे

केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मैं चाहता हूं कि देश के किसानों की इज्जत हो, देश का हर बच्चा स्कूल जाए। उन्हें शिक्षा मिले। लेकिन ये काम मोदी और शिवराज सिंह की सरकारें नहीं कर सकती। ये काम हम और ज्योतिरादित्य सिंधिया कर सकते हैं। अगली बार जब हम यहां आएंगे तो यहां  की सूरत बदल देंगे। 

किसानों ने देश बनाया


रैली में राहुल गांधी ने कहा कि इस देश को किसानों ने बनाया है, लेकिन आज वो ही आत्महत्या करने को मजबूर है। अकेले मध्यप्रदेश में 1200 किसानों ने आत्महत्या की है। किसानों को एक -एक पैसे के लिए तरसाया गया और अमीरों के लिए बैंक खोल दिए गए। मोदी सरकार अमीरों का कर्ज माफ करती है लेकिन गरीबों के कर्ज माफ क्यों नहीं होता है। यूपीए सरकार ने 70 हजार करोड़ रुपये का किसानों का कर्ज माफ किया था, आगे भी हमारी सरकार बनी तो हम 10 दिन के भीतर राज्य के किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। 

रैली में आने वालों को धमकाया

मंदसौर में एक साल पहले किसानों की मौत की बरसी पर आयोजित राहुल गांधी की इस रैली का नाम किसान समृद्धि संकल्प रैली रखी गई है, लेकिन इस दौरान कांग्रेस समेत कुछ लोगों ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासनिक अधिकारी उन्हें राहुल की रैली में जाने से रोक रहे हैं। लोगों का कहना है कि उन्हें धमकाया जा रहा है कि जो भी राहुल गांधी से मिलने जाएगा, उसकी या उसके परिजनों की सरकारी   नौकरी जा सकती है। इस बार में क्षेत्र के एडीएम का कहना है कि उनकी ओर से कोई धमकी नहीं दी गई है, हम तो बस ये जानकारी ले रहे थे कि कौन-कौन राहुल गांधी की रैली में जा रहा है। 

Todays Beets: