Saturday, April 27, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राहुल बोले- विदेश जा रहा हूं, लेकिन जल्द लौट कर आऊंगा, भाजपा ने किया ऐसा पलटवार की हो गए सोशल मीडिया में ट्रोल

अंग्वाल न्यूज डेस्क
राहुल बोले- विदेश जा रहा हूं, लेकिन जल्द लौट कर आऊंगा, भाजपा ने किया ऐसा पलटवार की हो गए सोशल मीडिया में ट्रोल

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर विदेश यात्रा पर गए हैं। हालांकि इस बार वह छुट्टियां मनाने नहीं बल्कि अपनी मां सोनिया गांधी के मेडिकल जांच करवाने के लिए विदेश गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट कर दी, जिसमें उन्होंने लिखा- सोनिया जी के सालाना मेडिकल चेकअप के लिए कुछ दिन भारत से बाहर रहूंगा । भाजपा सोशल मीडिया ट्रोल आर्मी के मेरे दोस्त बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है । मैं जल्द वापस लौटूंगा। हालांकि उनके इस ट्वीट पर अब भाजपा ने भी पलटवार करते हुए लिखा कि सभी लोग सोशल मीडिया में उम्मीद करते हैं कि आप ऐसे ही लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे। 

 

बता दें कि राहुल गांधी की विदेश यात्राओं को लेकर पहले ही कई बार विवाद हो चुके हैं। एक बार फिर राहुल गांधी विदेश यात्रा पर निकले हैं। हालांकि इस बार उन्होंने अपनी विदेश यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है। रविवार शाम को किए गए इस ट्वीट में उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी के सालाना मेडिकल जांच के लिए देश से बाहर जाने की बात लिखी है। साथ ही उन्होंने अपनी ट्वीट मे भाजपा की सोशल मीडिया सेल पर भी कटाक्ष मारते हुए लिखा कि दोस्तों ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है , मैं जल्द ही वापस लौटूंगा।

ये भी पढ़ें - पीएम से मुलाकात के पहले कर्नाटक के सीएम का बड़ा बयान, कहा-किसानों का कर्ज माफ नहीं कराया तो इस्तीफा दे दूंगा


ये भी पढ़ें - लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान जारी, कैराना में ईवीएम की खराबी आई सामने 

कांग्रेस अध्यक्ष के इस तरह के ट्वीट पर भाजपा की ओर से भी एक बयान जारी किया गया है। भाजपा की ओर से जारी ट्वीट में लिखा - 'हम सोनिया जी के स्वस्थ शरीर की कामना करते हैं। कर्नाटक की महिलाएं भी राज्य में कैबिनेट के गठन का इंतजार कर रही हैं ताकि राज्य सरकार उनकी सेवा कर सके। क्या आप इस बात को आश्वासन दे सकते हैं कि आपके जाने से कर्नाटक को काम करने वाली सरकार मिल जाएगी । ' इसके साथ भी भाजपा ने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष मारते हुए लिखा 'सभी लोग सोशल मीडिया पर उम्मीद करते हैं कि आप ऐसे ही आप ऐसे ही लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे । 

ये भी पढ़ें - जल्द 8 से 12 साल के बच्चों की शारीरिक क्षमता की होगी जांच, उसी अनुसार दिया जाएगा खेलों का प्रशिक्षण और 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष - खेलमंत्री 

ये भी पढ़ें - पुलवामा में सेना के कैम्प पर आतंकियों ने किया हमला, 1 जवान शहीद, 1 नागरिक की भी मौत

बता दें कि कर्नाटक में भाजपा के बाद कांग्रेस की सरकार गठन के बावजूद अभी तक कैबिनेट के गठन को लेकर माथापच्ची जारी है। कैबिनेट गठन को लेकर अंतिम फैसला अभी तक नहीं लिया गया है। वहीं सरकार गठन के बाद जेडीएस नेता और सूबे के सीएम कुमार स्वामी आज पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। 

Todays Beets: