Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - मोदी जी सही थे, जो उन्होंने 4 साल में किया वो पिछले 70 सालों में नहीं हुआ, एक हिन्दुस्तानी दूसरे से लड़ रहा है - राहुल गांधी

अंग्वाल संवाददाता
LIVE - मोदी जी सही थे, जो उन्होंने 4 साल में किया वो पिछले 70 सालों में नहीं हुआ, एक हिन्दुस्तानी दूसरे से लड़ रहा है - राहुल गांधी

नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को महंगाई के खिलाफ आयोजित बंद के मौके पर रामलीला मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सरकार में आने के लिए लोगों से कई वायदे किए, लेकिन किसी को भी पूरा करने में असमर्थ रहे हैं। अपने भाषणों में वह कहा करते थे कि पिछले 60 सालों में जो नहीं हुआ वह मेरी सरकार होने पर होगा। तो वह सही करते हैं थे पिछले 4 सालों में लोगों ने जो दुख भोगा है, वह कभी नहीं सहा। आज एक हिन्दुस्तानी दूसरे से लड़ रहा है। यह हो रहा है इस सरकार में और इस सब के बावजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप हैं। इसलिए भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना होगा। 

भारत बंद के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री का एनडीए सरकार पर हमला, कहा-मोदी सरकार को बदलने का वक्त आ गया

जो देश के युवा सुनना चाहते हैं वो पीएम मोदी बोलते नहीं है

राहुल गांधाी ने इस दौरान पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री देश विदेश में घूम-घूम कर कई भाषण देते रहते हैं, लेकिन जो देश का युवा सुनना चाहता है, वो पीएम मोदी बोलते ही नहीं हैं। वह अब तक देश को समझा नहीं पाए हैं कि नोटबंदी के पीछे क्या तर्क था, कुछ चुनिंदा लोगों का कालाधन भी सफेद हो गया। 

कांग्रेस के भारत बंद से घबराई भाजपा सरकार, राजस्थान में वैट घटाने के बाद इन राज्यों में भी हो सकती हैं कीमतें कम

शौचालय बनाए लेकिन उनमें पानी नहीं है


अपने आक्रामक अंदाज में उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार ने देशभर में शौचालय तो बनाए लेकिन इन शौचालयों में पानी तक पहुंचाने की कोई योजना नहीं बनाई। वह बस पता नहीं कौन सी दुनिया में हैं। जहग-जगह भाषण देते रहते हैं , लेकिन किसी को रास्ता नहीं दिखाया। न किसानों को न मजबूरों को। केवल 15 लोगों को रास्ता दिखाई दे रहा है, जो उनके करीबी है। संसद में जो सवाल उठाए जाते हैं, वह उन पर जवाब नहीं देते हैं।  

कांग्रेस के 'भारत बंद' का बिहार में व्यापक असर, रेल और बसों को रोककर तोड़फोड़

नजर आई विपक्षी एकता

इस दौरान एक बार फिर से रामलीला मैदान पर विपक्षी एकता नजर आई। मोदी सरकार को घेरने के लिए विपक्षी दलो के नेताओँ ने एक साथ मंच साझा किया। इस दौरान खास बात ये रही कि महागठबंधन के लिए साथ आने में कतरा रहे कई दलों ने भी महंगाई के खिलाफ सड़क पर उतरने के लिए एकजुटता दिखाई। इस दौरान दिल्ली की आम आदमी पार्टी के नेता भी विपक्षी नेताओं के इस मंच पर नजर आए। आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सासंद संजय सिंह भी मंच पर नजर आए। 

 

 

Todays Beets: