Sunday, May 19, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पूर्वोत्तर में करारी हार के बाद आखिरकार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आई सुध, जानिए 2 दिन बाद क्या बोले

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पूर्वोत्तर में करारी हार के बाद आखिरकार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आई सुध, जानिए 2 दिन बाद क्या बोले

नई दिल्ली । पूर्वोत्तर में भाजपा का कमल खिलने के बाद से जहां एक ओर विपक्षी दल एक बार फिर से एकजुट होने की जुगत में लग गए हैं, वहीं त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के 2 दिन बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सुध आई है। राहुल गांधी ने सोमवार दोपहर विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- त्रिपुरा, नागालैंड, और मेघालय के जनादेश का कांग्रेस पार्टी सम्मान करती है. हम पूर्वोत्तर में पार्टी की मजबूती और जीत के साथ वापसी करने के लिए कटिबद्ध हैं। पार्टी की ओर से हरेक कांग्रेस कार्यकर्ता को शुक्रिया। कांग्रेस की तीन राज्यों में हार इस कदर बड़ी थी कि नागालैंड और त्रिपुरा में तो कांग्रेस का एक उम्मीदवार भी नहीं जीत पाया, हालांकि मेघालय में कई सीटों का नुकसान सहने के बाद कांग्रेस यहां 21 सीटें जीतने में तो कामयाब हुई लेकिन सबसे बड़ी पार्टी बनने के बावजूद सरकार बनाने में नाकामयाब साबित हुई। 

बता दें कि भाजपा ने अपने कांग्रेस मुक्त भारत के मिशन को आगे बढ़ाते हुए पूर्वोत्तर में वहां भी कमल खिला दिया जहां कुछ समय पहले तक भाजपा का 'कीचड़' भी नहीं था, मसलन कुछ समय पहले तक जहां पार्टी का कोई मजबूत बजूद नहीं था, वहीं भाजपा को छप्परफाड़ वोट मिले और पार्टी नागालैंड और त्रिपुरा में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब हुई, हालांकि इस जीत से जहां भाजपा 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए गदगद नजर आई, वहीं इस मौके पर कांग्रेस की ओर से प्रतिक्रिया देने के लिए छुटभैया नेता सामने आई। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कोई टिप्पणी सामने नहीं आई तो भाजपा नेताओं ने उनपर कटाक्ष मारने शुरू कर दिया। 

ये भी पढ़ें- आने वाले त्योहारी मौसम के लिए एयर एशिया दे रहा 'बिग लाॅयल्टी आॅफर', मई 2019 तक कर सकेंगे यात्रा

ये भी पढ़ें-आयकर विभाग ने टीडीएस घोटाला करने वाले 447 कंपनियों पर कसा शिकंजा, कई धाराओं में दर्ज किया मामला

असल में राहुल होली सप्ताहांत में अपनी नानी से मिलने इटली चले गए थे।  राहुल ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि मेरी नानी 93 वर्ष की हैं। वह हमेशा से ही स्नेही रही हैं। इस होली सप्ताहांत मैं उन्हें हैरान करने वाला हूं। मैं उनसे मिलने को बेताब हूं।’ वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे देशवासियों को होली की बधाई देते हुए कहा था, आप सभी को होली की शुभकामनाएं. खुशियों के साथ त्योहार मनाइये। 

 

हालांकि उनके कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से उनकी पांच विधानसभा चुनावों में हार पर भाजपा नेताओं ने जमकर कटाक्ष किए। वहीं इस मामले में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस पार्टी पांच राज्यों में चुनाव हार चुकी है। अभी उनकी हार का रिकॉर्ड और तेजी के साथ आगे बढ़ेगा। वहीं योगी ने गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में मायावती की अगुवाई वाली बसपा द्वारा सपा को समर्थन दिए जाने की प्रबल संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि केले और बेर का कोई मेल नहीं होता। 

उन्होंने विश्वास जताया कि पूर्वोत्तर में मिली चुनावी सफलता का प्रभाव कर्नाटक केरल पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के आगामी विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा और भाजपा के विकास तथा सुशासन के लक्ष्य को आगे करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कुशल रणनीति के तहत पार्टी इन राज्यों में भी पार्टी विजय पताका फहराएगी। 

ये भी पढ़ें- मेजर आदित्य के खिलाफ नहीं होगी किसी तरह की कार्रवाई- सुप्रीम कोर्ट  

ये भी पढ़ें- चीन-पाकिस्तान को बैकफुट पर रखने की भारत ने बनाई रणनीति, रूस के साथ करने जा रहा है ये बड़ा अहम करार

Todays Beets: