Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

रेल मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम, अब इस्तेमाल हो चुकी प्लास्टिक की बोतल में नहीं बिकेगा पानी

अंग्वाल न्यूज डेस्क
रेल मंत्रालय ने उठाया बड़ा कदम, अब इस्तेमाल हो चुकी प्लास्टिक की बोतल में नहीं बिकेगा पानी

नई दिल्ली। पानी की बोतल के इस्तेमाल होने के बाद रीफिलिंग कर रेलयात्रियों को बेचने के गोरखधंधे पर सरकार लगाम लगाने  जा रही है। इस मामले में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे स्टेशनों पर प्लास्टिक बोतल पीसने के मशीन लगाने का फैसला किया है। सरकार के इस कदम से रेलवे स्टेशनो पर सफाई रहेगी और पुरानी बोतलों का दोबारा इस्तेमाल नहीं हो सकेगा। इससे यात्रियों को शुद्ध पेयजल मिलने की गांरटी रहेगी। रेलवे बोर्ड ने 4 जुलाई को रेल मंत्रालय के सार्वजनिक  उपक्रम राइट्स को प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन प्लांट स्थापना के साथ प्लांट में बोतलों की आपूर्ति, परिचालन और रखरखाव का प्रबंधन करने को कहा है।

ये भी पढ़े-सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी के पदोन्नती कोटे पर अंतरिम आदेश देने से किया इंकार, फिर से होगी सुनवाई

बता दें कि रेलवे में सालाना 100 करोड़ से अधिक बोतलबंद पेयजल की बिक्री होती है। इसके साथ ही 6.2 लाख बोतलों की रेल नीर रोज आपूर्ति करता है। शेष 35 लाख बोतलबंद पेयजल की आपूर्ति दूसरी कंपनियां करती है।

2 हजार स्टेशनों पर लगेगी बोतल पीसने की मशीन


रेलवे ने प्रथम चरण में देशभर के 16 जोन और 70 डिवाजन में 2 हजार प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पीबीसीएम लगाने का ठेका 8 साल के लिए दिया जाएगा। योजना को सफल बनाने के लिए कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।

ये भी पढ़े-शशि थरूर का भाजपा पर तीखा हमला, कहा- दोबारा सत्ता में आने पर भारत को ‘हिंदू पाकिस्तान’ बना देगी 

बोतलों का इस्तेमाल मैन्युअल किया जाता है

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, अभी तक प्लास्टिक की बोतलों का निष्पादन मैन्युअल किया जाता है। लेकिन मशीने लगने से यह काम आसान हो जाएगा। आधिकारी ने बताया कि क्रशिंग मशीन लगाने से इस्तेमाल की गई पानी की बोतल को रीफिल कर फिर से बेचने की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही इस कदम से पर्यावरण बचाने में भी सहायता मिलेगी।

Todays Beets: