Friday, May 3, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

बैठक : नक्सलवाद पर आज होगा कड़ा फैसला, गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे 10 राज्यों के मुख्यमंत्री से बैठक

अंग्वाल न्यूज डेस्क
बैठक : नक्सलवाद पर आज होगा कड़ा फैसला, गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे 10 राज्यों के मुख्यमंत्री से बैठक

नई दिल्ली।

सुकमा में नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के 25 जवानों के शहीद होने के बाद आज केंद्रीय गृृहमंत्री राजनाथ सिंह नक्सली हिंसा प्रभावित 10  राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे। इस चर्चा के दौरान नक्सालवाद से निपटने के तरीकों पर मंथन किया जाएगा।  इस बैठक में नक्सल आतंकवाद के खिलाफ कड़ा फैसला लिए जाने की उम्मीद है। इसमें इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के अलावा अला अधिकारी भी शामिल होंगे।

बता दें कि  पिछले दो महीने से भी कम समय में नक्सली हमलों में केवल छत्तीसगढ़ में ही सीआरपीएफ के करीब 37 जवान शहीद हो गए हैं।

कई मुद्दों पर होगी बात


बैठक से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बैठक के दौरान खुफिया तंत्र में सुधार, मौजूदा अभियानों के विश्लेषण, समस्याग्रस्त इलकों की पहचान, नक्सवाद पर तुरंत रोक जैसे विषयों पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा बैठक में सुरक्षा बलों की क्षति को कम करने के तरीकों का भी पता लगाया जाएगा।

शामिल होंगे ये लोग

इस बैठक में छत्तीसगढ़, झारखंड,ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री और अधिकारी शामिल होंगे। इसके अलावा नक्सलवाद से प्रभावित 35 जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी हिस्सा लेंगे और अर्धसैसिनक बलों और खुफिया एजेंसियों के प्रमुख भी शामिल होंगे।  

 

Todays Beets: