Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

राम जन्मभूमि पर 5 हजार करोड़ की डील चाहते थे  नदवी, श्री श्री के करीबी अमरनाथ ने लखनऊ में दर्ज कराई शिकायत

अंग्वाल संवाददाता
राम जन्मभूमि पर 5 हजार करोड़ की डील चाहते थे  नदवी, श्री श्री के करीबी अमरनाथ ने लखनऊ में दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली/लखनऊ । अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि को लेकर चल रही मध्यस्तता की कोशिशों के बीच एक बार फिर गंभीर आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य रहे सलमान नदवी पर मध्यस्तता करवाने के प्रयासों में लगे आध्यातमिक गुरू श्री श्री रविशंकर के करीबी अमरनाथ मिश्रा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि नदवी मस्जिद का दावा छोड़ने के एवज में 5 हजार करोड़ की डील चाहते थे। वह सिर्फ पांच हजार करोड़ रुपये ही नहीं बल्कि राज्यसभा में सदस्यता और प्लाट भी चाहते थे। इस बयान के बाद इस मुद्दे पर विवाद खड़ा हो गया है। वहीं नदवी ने अमरनाथ मिश्रा के आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि अमनाथ को उनका भगवान झूठ बोलने की सजा देगा। मेरी ओर से ऐसी किसी प्रकार की कोई मांग नहीं की गई, ये सब बातें झूठ हैं। हालांकि इस सब के बीच अमरनाथ मिश्रा ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में नदवी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।

बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि सद्भावना समिति के अध्यक्ष और श्रीश्री रविशंकर के सबसे करीबी अमरनाथ मिश्रा ने यह आरोप जन्मभूमि के समर्थन में उतरने वाले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य रहे सलमान नदवी पर लगाए हैं। मिश्रा ने अपने आरोप में कहा कि जिस फार्मूले को लेकर सलमान नदवी और सुन्नी सेंट्रल बोर्ड के अध्यक्ष श्रीश्री रविशंकर से मिलने गए थे, उस फार्मूले के पीछे एक बड़ी डील करने की तैयारी थी। अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि यह फार्मूला दरअसल उनका था जो उन्होंने 5 फरवरी को सलमान नदवी और दूसरे मुस्लिम नेताओं को दिया था, लेकिन उसी मुलाकात के दौरान सलमान नदवी ने इस डील की एवज में 5000 करोड़ रुपये, अयोध्या में 200 एकड़ जमीन और राज्यसभा की एक सीट मांगी थी। 


अमरनाथ मिश्रा के मुताबिक उनसे यह बात इसलिए की गई ताकि नदवी की यह बात मंदिर निर्माण से जुड़े बड़े लोगों और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचाई जा सके और किसी तरह यह डील पक्की हो सके। हम मंदिर निर्माण के आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट का फार्मूला लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के कई सदस्यों के पास गए थे। उन्होंने एक फार्मूला सलमान नदवी को भी दिया था, ताकि इस पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में चर्चा हो सके इस चर्चा का भरोसा सलमान नदवी ने अमरनाथ मिश्रा को भी दिया था। मिश्रा का दावा है कि इस मामले पर बोर्ड में चर्चा करने के बजाए सलमान नदवी इस फार्मूले को लेकर सीधे श्रीश्री रविशंकर के पास चले गए और वहां से उन्होंने इस फार्मूले का ऐलान कर दिया। 

अमरनाथ मिश्रा के मुताबिक डील की कोई बात श्रीश्री रविशंकर से की गई या नहीं यह उन्हें नहीं मालूम, लेकिन यह बात उनसे जरुर की गई थी और उनके पास इस बात के पुख्ता प्रमाण भी हैं। हालाकि इन सब आरोपों को नदवी ने खारिज करते हुए इसे कोरी बयानबाजी करार दिया। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से ऐसी कोई बात नहीं की गई है। अमरनाथ मिश्रा जो भी बातें कर रहे हैं, वे सब झूठी हैं। उन्हें उनका भगवान उनके इस झूठ के लिए सजा देगा। 

Todays Beets: