Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - हैदराबाद एनकाउंट पर नेता-अभिनेता-खिलाड़ी समेत दिग्गजों ने कुछ ऐसी दी अपनी प्रतिक्रिया....पढ़ें 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE - हैदराबाद एनकाउंट पर नेता-अभिनेता-खिलाड़ी समेत दिग्गजों ने कुछ ऐसी दी अपनी प्रतिक्रिया....पढ़ें 

नई दिल्ली । हैदरबाद के बहुचर्चित दिशा रेप - हत्याकांड के चारों आरोपियों को मुठभेड़ में पुलिस द्वारा ढेर किए जाने के बाद पूरे देश में एक अलग ही हवा चल रही है । क्या नेता ...क्या अभिनेता और क्या देश के खिलाड़ियों के साथ सेलेब्स ...सब हैदराबाद पुलिस के इस काम को सैल्यूट कर रहे हैं । जहां भारतीय राजनीति की महिला नेत्रियों ने हैदराबाद पुलिस के एनकाउंट को सही करार दिया है , वहीं अभिनेता अनुपम खेर - ऋषि कपूर-जया बच्चन के साथ लगभग फिल्म जगत भी इस मुठभेड़ को सही ठहरा रहा है । बात खिलाड़ियों की करें तो हैदराबाद की ही साइना नेहवाल समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इस मुठभेड़ पर पुलिस की कार्रवाई को जायज ठहराया है । 

अगर बात देश की राजनीतिक पार्टियों की विभिन्न महिला नेत्रियों की करें तो मायावती से लेकर उमा भारती तक सबने हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई को सही ठहराया है । मायावती ने तो देश की पुलिस को हैदराबाद पुलिस से सीख लेने की नसीहत दे डाली । उमा भारत ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए पुलिस की इस कार्रवाई को जायज ठहराया ।

साइना नेहवाल

वहीं गैंगरेप के इन आरोपियों के एनकाउंटर की खबर का देश में ज्यादातर लोगों ने स्वागत किया, वहीं हैदराबाद की की विश्वविख्यात खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) ने इस एनकाउंटर के लिए पुलिस को शाबाशी दी। बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने ट्वीट कर पुलिस के इस काम की तारीफ की. उन्होंने लिखा, ‘बहुत अच्छा काम, हैदराबाद पुलिस (Hyderabad police)... हम आपको सलाम करते हैं । 

मीनाक्षी लेखी

वहीं भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी । पुलिस ने पूरे कानून का पालन करते हुए कार्रवाई की है , लेकिन एक महिला होने के नाते मैं यह कहना चाहती हूं कि यह कार्रवाई ठीक ही है । आखिर पुलिस के पास ये हथियार किस काम के लिए होता है , जो ऐसा कुकृत्य करने के बाद भागने की फिराक में थे , उन्हें ढेर करना सही है।

स्मृति ईरानी

ऐसे लोगों को सजाए मौत होनी ही चाहिए , लेकिन ऐसी कार्रवाई पर राजनीति करना यह कुछ लोगों की नियती बन गया है ।  

रीता बहुगुणा जोशी 

हैदराबाद एनकाउंटर पर भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि  जो हुआ वो सही हुआ हैं इससे अपराधियों में डर बनेगा । जो लोग उन्नाव मामले पर सवाल उठा रहें हैं वो अपने कार्यकाल को याद करें. उनके कार्यकाल में यूपी में महिलाओं की क्या हालात थी । 


मेनका गांधी

हालांकि भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा कि जो हुआ सही नहीं है । इसका समाधान एनकाउंटर नहीं है । जूडिशल सिस्टम के तहत सजा मिलनी चाहिए । 

हेमा मालिनी बोलीं-

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने डॉक्टर दिशा के आरोपियों के एनकाउंटर के मामले में कहा कि ऐसे लोगों का यही हश्र होना चाहिए. मैं बहुत खुश हूं कि उनको सजा मिली.

मालिनी अवस्थी

इस घटनाक्रम पर गायिका मालनी अवस्थी ने कहा कि जस्टिस डिले से लोग आहत थे । लेकिन हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर पुलिस ने जो किया उसे लेकर आज पूरे देश में खुशी का माहौल है । पुलिस मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के चलते पिछले कुछ समय से शांत पड़ गई थी , लेकिन आज की कार्रवाई का सम्मान करते हुए इस फैसले को जायज ठहराया जा सकता है । 

जया बच्चन...

सपा सांसद जया बच्चन ने हैदराबाद मामले में मारे गए आरोपियों पर जवाब देते हुए कहा कि 'देर आए दुरुस्त आए' । 

सोनल मानसिंह...

वहीं सोनल मानसिंह ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। यह ठीक है । वह भागने की कोशिश कर रहे थे । मुझे कहना है कि इस पूरे मामले को जड़ से समाप्त करने के लिए इसके मूल में जाना चाहिए कि आखिर क्यों नाबालिग लड़के इस तरीके के काम को अंजाम दे रहे हैं । इसके लिए हमें सामाजिक स्तर पर भी सुधार करने की जरूरत है । 

Todays Beets: