Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

तेजस्वी यादव पिछले 12 दिनों से 'लापता', न पार्टी के कार्यक्रम में शामिल न विरोधियों को आए नजर, जदयू ने घेरा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
तेजस्वी यादव पिछले 12 दिनों से

पटना । एक बार फिर बिहार में लालू परिवार सुर्खियों में है। इस बार परिवार के सुर्खियों में रहने का कारण कोई और नहीं बल्कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव हैं। खबरें हैं कि 5 जुलाई को आरजेडी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद से तेजस्वी न तो पार्टाी नेताओं के सामने आए हैं न ही मीडिया के। राजद के कार्यकर्ताओं ने पिछले 12 दिनों से अपने नेता को  नहीं देखा है। वह पार्टी की बैठक में भी शामिल नहीं हुए हैं। ऐसे में उनके लापता होने की खबरें चल रही हैं, हालांकि सोशल मीडिया पर उनकी सक्रियता दिख रही है, लेकिन न तो सत्ता पक्ष के लोगों को तेजस्वी पिछले 10-12 दिनों से नजर आए हैं, न ही अपने ही समर्थकों को वह नजर आए हैं। 

अपने लापता होने की खबरों पर तेजस्वी भी मौन

बता दें कि गत 5 जुलाई को राजद ने अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया था। उस दिन के कार्यक्रम में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नजर आए थे। उसके बाद से वह न तो किसी से मिले हैं, न ही किसी ने उनसे मिलने का दावा किया है। ऐसे में उनके लापता होने की खबरें उड़ने लगी हैं। विरोधी उनके लापता होने की खबरों पर जमकर चुटकियां ले रहे हैं , बावजूद इसके तेजस्वी यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

माॅब लिंचिंग पर 'सुप्रीम फैसला', नया कानून बनाए संसद

विदेश दौरे पर तो नहीं गए!

इस सब के बीच कुछ सियासी लोगों का कहना है कि वह विदेश दौरे पर निकल गए हैं। हालांकि वह एकाएक विदेश क्यों चले गए, इस बारे में न तो पार्टी के ही कुछ लोग कुछ कह पा रहे हैं, न ही अपने खिलाफ उड़ती खबरों पर तेजस्वी यादव की ओर से ही कोई बयान आया है। ऐसे में उनका सियासत से लापता होना राजनीति गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

सोनिया के 'विदेशी मूल' का मुद्दा फिर गर्माया, मुद्दा को उठाने वाले बसपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हुए पार्टी से बाहर

तेजस्वी यादव के खिलाफ खुला मोर्चा

तेजस्वी के लापता होने संबंधी खबरों के बीच जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव को विदेश दौरे के मकसद का खुलासा करने को कहा । यह बताना चाहिए कि वो विदेश दौरा भोग-विलास के लिए गए हैं या फिर धन समायोजन के लिए ।  तेजस्वी इसका खुलासा नहीं करेंगे तो जल्द ही जनता इसका खुलासा करेगी । 


मिशन 2019 के लिए सपा ने कसी कमर, साइकिल यात्रा पर निकलेंगे कार्यकर्ता 

बिहार के हित में होता है तेजस्वी का दौरा- आरजेडी

तेजस्वी यादव के लापता होने संबंधी खबरों के चर्चा में आने के बाद राजद  प्रवक्ता रामानुज यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव का हर दौरा बिहार के हित में होता है। अगर वह विदेश दौरे पर हैं तो वहां से भी अच्छी जानकारी लेकर लौटेंगे, जो बिहार के लिए बेहतर होगा । राजद भले ही तेजस्वी के बचाव में ऐसे बयान दे रही हो, लेकिन जेडीयू ने तेजस्वी के विदेश दौरे को मुद्दा बनाने की पूरी तैयारी कर ली है । इतना ही नहीं तेजस्वी यादव के वापस लौटने पर जेडीयू बिंदुवार विदेश दौरे का हिसाब मांगेगी ।

केन्द्र ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया हलफनामा, एक उम्मीदवार के 2 सीटों से चुनाव लड़ने को सही बताया

आफत से घिरा है लालू परिवार

बता दें कि पिछले एक साल से लालू परिवार आफतों से घिरा हुआ है। पहले भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसी केन्द्रीय एजेंसियों के निशाने पर रहे लालू परिवार में भीतर भी अंदरविरोध की खबरें सामने आईं थीं। पिछले दिनों तेज प्रताप यादव के बगावती सुर सुनाई दिए थे, लेकिन बाद में पार्टी ने सबकुछ ठीक होने की बातें कहीं , लेकिन पार्टी के भीतर गतिरोध की खबरें चल रही हैं। वहीं  रेलवे आईआरसीटीसी टेंडर घोटाले में सीबीआई ने तेजस्वी पर शिकंजा कस रखा है। वहीं, इसी मामले में सस्ती दर पर पटना में मिली 3 एकड़ जमीन को ईडी जब्त कर चुकी है । लालू प्रसाद यादव बेहद बीमार हैं. हाल ही मुंबई में उनका ऑपरेशन हुआ है और वो स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव को उनके साथ होना चाहिए था।

हाईवे निर्माण से जुड़ी कंपनी पर आयकर विभाग का छापा, 160 करोड़ की नकदी और 100 किलो सोने के आभूषण जब्त

थरूर के दफ्तर पर भाजपा युवा मोर्चा का हमला, जमकर की तोड़फोड़

Todays Beets: