Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सिंधिया के बाद अब सचिन पायलट भी होंगे भाजपा में शामिल! गहलोत से नाराज होकर विधायकों संग दिल्ली पहुंचे

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सिंधिया के बाद अब सचिन पायलट भी होंगे भाजपा में शामिल! गहलोत से नाराज होकर विधायकों संग दिल्ली पहुंचे

नई दिल्ली । राजस्थान की गहलोत सरकार पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं । राज्य के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का सीएम गहलोत के साथ गतिरोध की खबरें अब चरम पर पहुंच गई है। इतना ही नहीं रविवार को यह सामने भी आ गई , जब सचिन पायलट अपने कुछ समर्थक विधायकों के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। वह पार्टी आलाकमान से मिलना चाहते हैं । हालांकि कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि सचिन पायलट भाजपा के शीर्ष नेताओं के संपर्क में हैं। वहीं खबरें यह भी आ रही है कि सचिन पायलट भी पार्टी आलाकमान की अनदेखी से आजिज आकर अब भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। इसके लिए वह जल्द अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे ।

बता दें कि सचिन पायलट ने एक बार फिर से अपने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाया है कि वह उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं । उन्हें सरकार के फैसलों में अहमियत नहीं दी जाती है । इस पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कांग्रेस की सरकार को तोड़ने की साजिश रच रही है । इस पर  राजस्थान से बीजेपी सांसद ओम माथुर ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही सत्ताधारी पार्टी में कलह शुरू हो गई थी । सीएम अशोक गहलोत को भाजपा पर आरोप मढ़ने से पहले अपने घर में झांकना चाहिए । क्या सचिन पायलट पाला पलटेंगे? इस पर ओम माथुर ने कहा कि जिसने (सचिन पायलट) पांच साल मेहनत की उसे मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया, जो दिल्ली में थे (अशोक गहलोत) उन्हें सीएम बना दिया गया । उसी दिन से यह साफ हो गया कि मेहनत किसी और ने की और फल कोई और खा रहा है । कांग्रेस की  अंतर्कलह पहले दिन से ही शुरू हो गई थी ।

वहीं खबर है कि सचिन पायलट के साथ ही राजस्थान कांग्रेस के कई विधायक भी उनके साथ दिल्ली में हैं। ये सभी लोग पार्टी आलाकमान से अपनी बात रखना चाहते हैं। हालांकि साथ ही कहा जा रहा है कि ये सभी सचिन पायलट खेमे के हैं और पायलट आगे जो भी फैसला लेंगे , उसमें ये उनके साथ खड़े नजर आएंगे ।


कांग्रेस भले ही भाजपा पर कई मुद्दों को लेकर सवाल उठाती आ रही हो , लेकिन सच यह है कि कांग्रेस के भीतर भी सब कुछ सामान्य नहीं है । पार्टी के दिग्गज नेताओं के बीच  अंदरखाने चल रही रार का मध्यप्रदेश में अंजाम भगतने के बाद अब राजस्थान में भी कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है । असल में राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत और पार्टी के चर्चित चेहरा सचिन पायलट के बीच गतिरोध अब चरम पर पहुंच गया है । 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां जयपुर में अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं, वहीं डिप्टी सीएम सचिन पायलट दिल्ली प्रवास पर हैं । शनिवार को सीएम अशोक गहलोत जब कैबिनेट मीटिंग कर रहे थे तो, बतौर डिप्टी सीएम सरकार के दूसरे बड़े नेता होने के बावजूद सचिन पायलट इस मीटिंग में शामिल नहीं हुए । 

Todays Beets: