Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE- 'टाइगर' सलमान खान को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने काले हिरण शिकार मामले में दी जमानत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE-

जोधपुर। काले हिरण शिकार मामले में 5 साल की सजा पाने वाले बॉलीवुड के दबंग सलमान खां को शनिवार जोधपुर की सेशन कोर्ट से जमानत दे दी है। सुबह के सत्र में सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई पूरी हुई। जस्टिस रवींद्र जोशी ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि कुछ नहीं कहा। वह कोर्ट परिसर में आए और कुछ देर तक बैठे रहे। इसके बाद उन्होंने सलमान को बेल दिए जाने की सूचना दी। हालाकि पहले फैसला 2 बजे आऩा था लेकिन जज ने फैसला सुनाने के लिए 3 बजे का समय चुना। कोर्ट ने 25-25 हजार रुपये के दो मुचलकों पर उन्हें जमानत दी है।

बता दें कि सलमान खान की जमानत के लिए शनिवार को एक बार फिर से बहस हुई। सरकारी और बचाव पक्ष की ओर से अपनी अपनी दलीलें दी गईं। इस दौरन दबंग खान के वकीलों की टीम ने जस्टिस रविंद्र जोशी से अनुरोध किया कि वब जमानत पर जो भी फैसला लेना चाहते हैं कृपया लंच के बाद सुनाएं। इतना सुनने के बाद जज रवींद्र जोशी ने थोड़ी देर के लिए आंखें मूंद लीं और शांत बने रहे। इसके बाद उन्होंने अपना पैन टेबल पर रखा और फिर मुस्कुराते हुए बोले- जमानत पर फैसला लंच के बाद सुनाएंगे। 


इससे पहले सलमान के वकील ने जमानत याचिका दाखिल किए जाने के साथ कहा कि सलमान खान को जमानत मिलनी ही चाहिए। उन्होंने समाज के लिए काफी कुछ काम किया है। वहीं सरकारी वकील का कहना था कि सलमान को जमानत नहीं मिलनी चाहिए। 

आपको बता दें कि राजस्थान के 87 जजों का शुक्रवार रात तबादला हुआ है, जिसमें से एक सलमान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई करने वाले वकील जस्टिस रवींद्र जोशी भी हैं। उनका तबादला जोधपुर से सिरोही कर दिया गया है। हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पहले अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि अब शनिवार को सलमान की जमानत पर सुनवाई करेंगे या नहीं। हालांकि तबादले के आदेश के बावजूद जस्टिस जोशी ने सुबह उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई की और अपना फैसला सुनाया।  

Todays Beets: