Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

गांधी परिवार के करीबी सैम पित्रोदा ने एयरस्ट्राइक पर दिए विवादित बयान , पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब

अंग्वाल न्यूज डेस्क
गांधी परिवार के करीबी सैम पित्रोदा ने एयरस्ट्राइक पर दिए विवादित बयान , पीएम मोदी ने दिया करारा जवाब

नई दिल्ली । लोकसभा चुनावों के बीच इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर एक विवादित बयान देते हुए राजनीति को गर्मा दिया है । पित्रोदा ने कहा कि पुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान पर आरोप लगाना सही नहीं है। साथ ही उन्होंने मुंबई हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी बताने को गलत करार दिया। इस बयान पर भाजपा समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पित्रोदा और गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला । पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा- गांधी परिवार के सबसे बड़े विश्वासपात्र सलाहकार ने भारतीय सेना को गलत ठहराने की कोशिश की है। यह बहुत शर्मनाक है ।  विपक्ष बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है। मैं अपने देश के नागरिकों से अपील करता हूं कि विपक्षी नेताओं के बयान पर आप उनसे सवाल पूछें, उन्हें बताइए कि विपक्ष की बयानबाजियों के लिए 130 करोड़ भारतीय ना तो उन्हें भूलेंगे और ना ही उन्हें माफ करेंगे, भारत अपनी सेना के साथ मजबूती से खड़ा है।

 

क्या क्या बोले सैम पित्रोदा

बता दें कि गांधी परिवार के बेहत करीबी सैम पित्रोदा ने पुलवामा हमले पर कहा हमले के बारे में मैं ज्यादा कुछ नहीं जानता। यह हर तरह के हमले की तरह है ।  मुंबई में भी ऐसा हुआ था, लेकिन इस बार हमने रिएक्ट किया और कुछ जहाज भेज दिए, लेकिन यह सही तरीका नहीं है। पुलवामा हमले के लिए पूरे पाकिस्तान पर आरोप लगाना सही नहीं है। कुछ लोगों की गलती की सजा पूरे देश को नहीं दी जानी चाहिए। इसी तरह मुंबई में (26/11 आतंकी हमला) 8 लोग आते हैं और हमला कर देते हैं। इसके लिए पूरे पाकिस्तान पर आरोप लगाना ठीक नहीं। आसानी से समझा जा सकता है कि कुछ लोग यहां आते हैं और हमला करते हैं तो इसके लिए किसी देश के सारे नागरिकों पर आरोप नहीं लगा सकते। मैं नहीं मानता कि यह सही तरीका है।

 

...और ज्यादा जानना चाहता हूं

सैम पित्रौदा ने भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाते हुए कहा, 'मैंने न्यूयॉर्क टाइम्स और अन्य अखबारों में प्रकाशित रिपोर्ट को पढ़ा। लेकिन मैं इस बारे में और ज्यादा जानना चाहता हूं। क्या हमने वाकई में हमला किया, क्या हमने वाकई में 300 लोगों को मारा। अगर आप कहते हैं कि 300 लोग मारे गए तो हर किसी को और हर भारतीय को इसके बारे में जानने की जरुरत है।

पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस मनाने वाले हैं और...

पित्रोदा के बयान पर कड़ी नाराजगी जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान अपना राष्ट्रीय दिवस मनाने वाला है, और इसकी शुरुआत कांग्रेस की ओर से उनके सबसे बड़े विश्वासपात्र सलाहकार और कांग्रेस अध्यक्ष के मार्गदर्शक ने एक ऐसे बयान देकर की है जिससे हमारी सेना का मान कम हुआ है, ये बेहद शर्मनाक है। वहीं सपा नेता रामगोपाल यादव के बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष सेना पर सवाल उठाने वालों और आतंक को वाजिब ठहराने वालों का सहज निवास बन गया है। पीएम ने कहा कि राम गोपाल यादव का बयान उन सभी लोगों का अपमान है जो कश्मीर की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं, ये हमारे शहीदों के परिवारों को दुखी करता है।

 

Todays Beets: