Wednesday, May 8, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

प्रियंका ने वाराणसी सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला खुद लिया - सैम पित्रोदा

अंग्वाल न्यूज डेस्क
प्रियंका ने वाराणसी सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला खुद लिया - सैम पित्रोदा

नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताने के बाद कांग्रेस ने अब साफ कर दिया है कि वह लोकसभा चुनावों में नहीं उतर रही हैं। हालांकि खुद प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ने की इच्छुक थी लेकिन उन्होंने साफ भी कर दिया था कि इस मुद्दे पर अंतिम फैसला कांग्रेस पार्टी लेगी । इस सब के बीच गांधी परिवार के करीबी और वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने खुलासा किया है कि वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कांग्रेस पार्टी का नहीं बल्कि खुद प्रियंका ने लिया था । उनके इस बयान के बाद एक बार फिर से कांग्रेस महासचिव भाजपा के निशाने पर आ गई हैं ।

प्रियंका की इच्छा को राहुल गांधी ने किया खारिज , कांग्रेस ने मोदी से मात खाए अजय राय को वाराणसी से प्रत्याशी बनाया

बता दें कि लोकसभा चुनावों में तीन चरण का मतदान हो चुका है । 29 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान होना है । इससे पहले खबरें उठी कि प्रियंका गांधी वाड्रा पीएम नरेंद्र मोदी के सामने वाराणसी से चुनावी मैदान में उतरना चाहती हैं। प्रियंका ने खुद कई मंच से इस बात को कहा , लेकिन साफ किया कि अंतिम फैसला पार्टी लेगी । लेकिन आखिर में कांग्रेस ने पीएम मोदी से पिछली बार हारने वाली अजय राय को पार्टी का प्रत्याशी बना दिया गया ।

दुष्कर्म मामले में आसाराम का बेटा नारायण साईं दोषी करार , 30 अप्रैल को सजा पर फैसला

इस सब के बाद अब गांधी परिवार के करीबी और वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा ने कहा कि वाराणसी से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला पार्टी ने नहीं बल्कि कुध प्रियंका गांधी वाड्रा ने लिया है । असल में उनके पास चुनावों को लेकर और भी कई जिम्मेदारियां हैं, ऐसे में वह एक सीट पर केंद्रीय होती तो वह अपनी अन्य जिम्मेदारियों के साथ न्याय नहीं कर पाती । ऐसे में उन्होंने सोचा कि अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करना ज्यादा ठीक रहेगा, जिसके चलते उन्होंने खुद लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया ।


PAK पीएम इमरान खान का स्वागत किया बीजिंग की डिप्टी मेयर ने , भड़के पाकिस्तानी बोले- भिखारियों के पास विकल्प नहीं होते

विदित हो कि लोकसभा चुनावों की धमक से पहले ही कांग्रेस ने प्रियंका को पार्टी महासचिव बनाते हुए उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया था । इसके बाद से कई तरह की खबरें आईं कि वह उत्तर प्रदेश के बाहर चुनाव प्रचार नहीं करेंगी । बाद में राहुल गांधी ने खुद बोला कि वह पूरे देश में उनके साथ चुनाव प्रचार का हिस्सा बनेगी । बाद में उनके अमेठी या रायबरेली सीट से चुनाव लड़ने की भी खबरें आईं, कहा गया कि सोनिया गांधी के बीमार होने की सूरत में वह रायबरेली सीट से भी चुनावी मैदान में उतर सकती हैं। लेकिन उस समय प्रियंका ने सबको चौंका दिया जब उन्होंने पीएम मोदी की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी ।

राहुल गांधी के विमान के इंजन में खराबी , वीडियो ट्वीट कर बोले- दिल्‍ली लौटने को मजबूर किया

बहरहाल, अब कांग्रेस के अजय राय ही पीएम मोदी के सामने कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे ।  मोदी ने पिछली बार अजय राय को करीब साढ़े 3 लाख वोटों के हराया था ।

 

Todays Beets: