Friday, April 26, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

संजय राउत के  नागरिक संशोधन बिल पर राज्यसभा में यू टर्न लेने के दिए संकेत , मोदी सरकार का बिगड़ेगा गणित 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
संजय राउत के  नागरिक संशोधन बिल पर राज्यसभा में यू टर्न लेने के दिए संकेत , मोदी सरकार का बिगड़ेगा गणित 

नई दिल्ली । मोदी सरकार ने सोमवार रात लोकसभा में नागरिक संशोधन बिल को पास करवा लिया । लोकसभा में करीब 12 घंटे की बहस के बाद देर रात यह विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है , जिसमें बीजद , जदयू , एआईएडीएमके के साथ ही शिवसेना ने भी अपना समर्थन दिया । हालांकि राज्यसभा में इस बिल का समर्थन करने से पहले शिवसेना नेता संजय राउत का एक बयान आया है , जो मोदी सरकार के इस बिल को राज्यसभा में अटका सकता है । संजय राउत ने अपने बयान में कहा- हमने लोकसभा में बिल का समर्थन किया है , लेकिन हम राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पर अलग विचार रख सखते हैं । उनके इस बयान के बाद भाजपा की थोड़ी चिंता बढ़ी है , क्योंकि राज्यसभा में शिवसेना के तीन सदस्य है, जिनके इस विधेयक के पक्ष में वोट न डालने के चलते मोदी सरकार का गणित बिगड़ सकता है । 

बता दें कि पिछले दिनों महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर उभरे मतभेदों के बीच भाजपा और शिवसेना के बीच काफी बयानबाजी हुई , जिसके चलते दोनों दलों ने नेताओं ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए । इस सब के बावजूद लोकसभा में नागरिक संशोधन बिल को शिवसेना ने अपने समर्थन दिया , हालांकि लोकसभा में उनके बिना भी भाजपा आसानी से इस बिल पर समर्थन जुटा सकती थी । 


लेकिन सोमवार देर रात लोकसभा से इस विधेयक के पारित होने के बाद अब बुधवार यानी कल यह विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा । इस सब से पहले शिवसेना नेता के एक बयान ने मोदी सरकार को झटका दिया है । संजय राउत ने कहा भले ही हमने लोकसभा में इस बिल का समर्थन किया हो लेकिन राज्यसभा में हम अलग राय भी रख सकते हैं । 

अगर ऐसा हुआ तो मोदी सरकार का राज्यसभा में नंबर गेम बिगड़ सकता है । फिलहाल, मोदी सरकार के सपोर्ट में 119 सदस्य हैं, जबकि विपक्ष में 100 सदस्य हैं । शिवसेना को जोड़ ले तो यह आंकड़ा 103 हो जाता है। वहीं 19 राज्यसभा सदस्यों का रुख साफ नहीं है ।  

Todays Beets: