Monday, May 6, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सुप्रीम कोर्ट ने माता वैष्णो देवी के नए रास्ते इसी महीने खोलने के एनजीटी के आदेश पर लगाई रोक, श्राइन बोर्ड ने दाखिल की थी याचिका

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सुप्रीम कोर्ट ने माता वैष्णो देवी के नए रास्ते इसी महीने खोलने के एनजीटी के आदेश पर लगाई रोक, श्राइन बोर्ड ने दाखिल की थी याचिका

नई दिल्ली। माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने श्रद्धालुओं को सुप्रीमकोर्ट ने एक झटका दिया है। सर्वोच्च अदालत ने वैष्णो देवी के ना रास्ते को 24 नवंबर तक खोले जाने के आदेश पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से दाखिल याचिका की सुनवाई के बाद यह फैसला दिया है। इसके साथ ही एनजीटी में याचिका दाखिल करने वाले से दो हफ्तों के अंदर जवाब मांगा है।  बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी)ने माता के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की संख्या भी सीमित करने के आदेश दिए थे। अब एक दिन में 50 हजार भक्त की माता के दरबार तक पहुंच सकेंगे।

कटरा में रोकने के निर्देश

गौरतलब है कि वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद की वजह से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के मद्देनजर एनजीटी ने श्रद्धालुओं की संख्या को नियंत्रित करने के आदेश दिए थे। एनजीटी ने अपने आदेश में ये भी कहा है कि यदि श्राइन बोर्ड को इससे ज्यादा श्रद्धालुओं के यात्रा पंजीकरण की सूचना मिलती है तो अतिरिक्त श्रद्धालुओं को कटरा और अर्धकुंवारी में ही रोकने की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी जाए।


ये भी पढ़ें - अयोध्या में श्रीराम का मंदिर ही बनेगा, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सिर्फ झगड़ा बढ़ा रहा - शिया वक...

नवरात्र में होगा असर

इसके साथ ही वैकल्पिक रास्तों को 24 नवंबर तक यात्रियों के लिए खोले जाने के आदेश दिए थे। इसके खिलाफ माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सर्वोच्च अदालत में एनजीटी के आदेश के खिलाफ याचिका दासर की थी। बोर्ड का कहना है कि नया रास्ता अगले साल फरवरी तक यात्रियों के लिए खोला जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने वैष्णों देवी श्राइन बोर्ड की याचिका पर नोटिस जारी किया है हालांकि कोर्ट ने एनजीटी के बाकी निर्देशों पर रोक नहीं लगाई है। भक्तों की संख्या नियंत्रित होने का सबसे ज्यादा असर नवरात्र में देखने को मिल सकता है। बता दें कि नवरात्र के समय हर साल औसतन 50-60 हजार श्रद्धालु प्रतिदिन माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने की वजह से उनके ठहरने के लिए भी पुख्ता इंतजाम करना श्राइन बोर्ड के लिए चुनौती भरा काम होगा। 

Todays Beets: