Tuesday, May 7, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE- कार्ती चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, जमानत मामले में सुनवाई से पहले आई आफत

अंग्वाल न्यूज डेस्क
LIVE- कार्ती चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, जमानत मामले में सुनवाई से पहले आई आफत

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बेटे और INX मीडिया मामले में घिरे कार्ति चिदंबरम को राहत नहीं दी है। शीर्ष अदालत ने कार्ती का समन रद्द करने वाली वाली याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। इस सब के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय की ओर से पूछताछ पर अब किसी प्रकार की कोई बंदिश नहीं होगी। इतना ही नहीं कोर्ट के इस रुख से ईडी की कार्रवाई भी प्रभावित नहीं होगी। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और ईडी को नोटिस जारी कर 2 दिनों में जवाब देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 8 मार्च को होगी, जिसमें अंतरिम राहत पर विचार हो सकता है। कोर्ट ने कहा कि इस नोटिस का असर मामले में चल रही किसी भी जांच पर नहीं पड़ेगा।

बता दें कि इस समय कार्ती चिदंबरम 5 दिन की सीबीआई रिमांड पर हैं। उनकी रिमांड की अवधि मंगलवार को पूरी हो रही है। इस मामले में दोपहर बाद दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई होगी, जिसमें सीबीआई रिमांड अवधी बढ़ाने की मांग कर सकती है। लेकिन निचली अदालत में कार्ती चिदंबरम और उनकी मां नलिनी चिदंबरम के पटियाला हाउस पहुंचे के दौरान ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें एक बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने उनके समन को रद्द करने संबधी याचिका को ठुकरा दिया है। 

कार्ति चिदंबरम INX मीडिया मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. कार्ति ने इस मामले में ईडी के समन के खिलाफ याचिका दायर की थी। याचिका में कार्ति की ओर से कहा गया है कि ईडी और सीबीआई ने इस मामले में अभी तक उनसे जो भी पूछताछ की है, वह मसला एफआईआर में दर्ज ही नहीं है।


फिलहाल कार्ति CBI की हिरासत में हैं। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि सीबीआई की रिमांड के दौरान कार्ती ने जांच एजेंसी को सहयोग नहीं किया है। कार्ति चिदंबरम सीबीआई अधिकारियों से बिल्कुल भी बात नहीं कर रहे हैं। अब मंगलवार दोपहर बाद कोर्ट में पेशी के दौरान सीबीआई यही तर्क देकर उनकी हिरासत बढ़ाने की मांग कर सकती है।

आपको बता दें कि यह मामला 2007 में पी. चिदंबरम के वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया के 305 करोड़ रुपये विदेशी फंड हासिल करने से जुड़ा है। आरोप हैं कि आईएनएक्स मीडिया ने फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) क्लीयरेंस हासिल करने में अनियमितता बरती थी। आरोप हैं कि कार्ति की कंपनी को यह फंड दिलवाने के लिए मोटी रकम मिली थी।

Todays Beets: