Sunday, May 5, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

कश्मीरी पंडितों की हत्या मामले की दोबारा नहीं होगी जांच, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

ऋषभ सक्सेना
कश्मीरी पंडितों की हत्या मामले की दोबारा नहीं होगी जांच, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

नई दिल्ली।

सुप्रीम कोर्ट ने 1989-90 के दौरान घाटी में 700 से अधिक कश्‍मीरी पंडितों की हत्‍या मामले में फिर से जांच की मांग करने वाली एक याचिका को खारिज कर दिया। चीफ जस्टिस जेएस खेहर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की एक बेंच ने कहा कि सबूतों को इकट्ठा कर पाना बहुत मुश्किल होगा, क्‍योंकि इस मामले को गुजरे करीब 27 साल हो गए।

ये भी पढ़ें— मीसा भारती की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली का फॉर्म हाउस जब्त करेगा ईडी

याचिका में कश्मीरी पंडितों की हत्या समेत अन्य अपराधों के लिए अलगाववादी नेता यासीन मलिक समेत विभिन्न लोगों के खिलाफ जांच करने और उन पर मुकदमे चलाने का अनुरोध किया गया था। बता दें कि कश्मीरी पंडितों को आतंकवाद के चरम पर होने के दौरान धमकियों और हमलों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर 1990 के दशक की शुरूआत में घाटी से पलायन करना पड़ा था।

ये भी पढ़ें— निठारी कांड में आया बड़ा फैसला, सीबीआई कोर्ट ने मुख्य आरोपी पंढेर और कोली को फांसी की सजा सुनाई


कोर्ट ने याचिकाकर्ता से कहा कि अगर संभव हो तो सबूत लेकर आएं। यह याचिका 'रूट ऑफ कश्‍मीर' संगठन ने दायर की थी। संगठन की तरफ से कोर्ट में पेश हुए वकील विकास पंडोरा ने कहा कि कश्‍मीरी पंडितों को अपना घर छोड़ने को मजबूर किया गया था।

ये भी पढ़ें— एनआईए ने टेरर फंडिंग मामले में हुर्रियत के 7 नेताओं को गिरफ्तार किया

पंडोरा ने कोर्ट से कहा कि उनकी तरफ से देरी हुई है, मगर ना तो केंद्र या राज्‍य ने और ना ही न्‍यायालय ने इस मामले को संज्ञान में लिया। 700 से ज्‍यादा कश्‍मीरी पंडितों की हत्‍या मामले में अब तक 215 प्राथमिकियां दर्ज की गईं और एक भी मामला सही नतीजे पर नहीं पहुंचा।

 

Todays Beets: