Sunday, April 28, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

फाइव स्टार होटल के सिक्योरिटी मैनेजर ने महिला स्टाफ की साड़ी उतारने का किया प्रयास, पुलिस से शिकायत करने पर युवती की नौकरी गई

अंग्वाल संवाददाता
फाइव स्टार होटल के सिक्योरिटी मैनेजर ने महिला स्टाफ की साड़ी उतारने का किया प्रयास, पुलिस से शिकायत करने पर युवती की नौकरी गई

नई दिल्ली । दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल के सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया के खिलाफ एक महिला स्टाफ के साथ छेड़खानी के आरोप में मामला दर्ज हुआ है। हालांकि मामला 15-16 दिन पुराना है लेकिन शुरुआत में पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जबकि सिक्योरिटी मैनेजर पवन की करतूत होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस पर अब दबाव पड़ने पर उन्होंने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हालांकि इस मामले में चौंकाने वाली बात ये भी है कि होटल मैनेजमेंट ने पवन दहिया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाली युवती को भी नौकरी से निकाल दिया है। 

जानकारी के मुताबिक दिल्ली के एयरोसिटी इलाके में मौजूद फाइव स्टार होटल होटल प्राइड प्लाजा में गेस्ट रिलेशन में काम करने वाली युवती से होटल के ही सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया द्वारा छेड़छाड़ करने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि सिक्योरिटी मैनेजर ने पहले तो युवती के साथ बदतमीजी की और उसके बाद उसकी साड़ी का पल्लू पकड़कर साड़ी उतारने का प्रयास किया। जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त पवन दहिया का एक करीबी कर्मचारी भी कमरे में मौजूद था। बाद में उसने उसे बाहर निकाल दिया।


पीड़िता 33 वर्षीय युवती का कहना है कि वह पिछले दो साल से होटल में काम कर रही है। पिछले कई महीनों से होटल का सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया उसपर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बना रहा था। पिछली  29 जुलाई को उसका जन्मदिन था। ऐसे में उसने मुझे अपने रूम में बुलाया और उसका पल्लू खींचने लगा। इतना ही नहीं पवन ने अपना क्रेडिट कार्ड निकाला और उसे मनपसंद गिफ्ट दिलवाने की बात कही। उसका कहना था कि आज वे दोनों होटल के इस कमरे में एक साथ ही रहेंगे। इस दौरान कमरे में होटल का एक कर्मी आ गया और वह बचकर भाग निकली। 

युवती ने आरोप लगाए हैं कि उस दिन उसकी शिफ्ट दोपह 2 बजे तक थी, जब वह घर जाने लगी तो पवन ने एरोसिटी मेट्रो स्टेशन तक उसे 2 बार अपनी कार में बैठाने की कोशिश की। इसके बाद युवती ने मेट्रो में बैठकर अपने एचआर डिपार्टमेंट को पूरी घटना बताई लेकिन सिक्योरिटी मैनेजर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसने अपने पति को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होने 1 अगस्त को आईजीआई एयरपोर्ट थाने में पवन दहिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। 

पीड़ित युवती का कहना है कि इस पूरे मामले में अब तक सिक्योरिटी मैनेजर के खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं हुई है लेकिन उसे 17 अगस्त को नौकरी से निकाल दिया गया। इतना ही नहीं उसे इस पूरे कांड की सीसीटीवी फुटेज देने वाले युवक को भी नौकरी से निकाल दिया गया है।

Todays Beets: