Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

सबरीमाला मंदिर मामले पर भाजपाध्यक्ष का केरल सरकार पर हमला, कहा-भक्तों के विश्वास को कुचलने की कोशिश

अंग्वाल न्यूज डेस्क
सबरीमाला मंदिर मामले पर भाजपाध्यक्ष का केरल सरकार पर हमला, कहा-भक्तों के विश्वास को कुचलने की कोशिश

नई दिल्ली। सबरीमाला मंदिर में महिला श्रद्धालुओं को प्रवेश करने से रोकने पर राजनीति तेज हो गई है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इसके लिए केरल सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि केरल सरकार जिस तरह से श्रद्धालुओं के साथ व्यवहार कर रही है वह बिल्कुल भी अमानवीय है। अमित शाह ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी तरह से भगवान अयप्पा के भक्तों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि केरल सरकार को अगर लगता है कि कुछ नेताओं और श्रद्धालुओं को गिरफ्तार करने से मामला थम जाएगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। 

गौरतलब है कि भाजपाध्यक्ष ने कहा कि केरल सरकार और पुलिस श्रद्धालुओं को जानवरों के रहने वाली जगह पर रहने पर मजबूर कर रही है। उनके खाने और पीने के लिए पानी तक का कोई इंतजाम नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भक्तों के विश्वास को कुचलने का प्रयास कर रही है। 

ये भी पढ़ें - भाजपा उम्मीदवार ने पैर छूते हुए आशिर्वाद के रूप में मांगा वोट , नाराज शख्स ने गले में डाल दी ...


यहां बता दें कि केरल की पिनाराई विजयन सरकार पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि वह जिस तरह से मामले को ले रही है वह बेहद ही चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि केरल पुलिस युवा लड़कियों, माताओं एवं बुजुर्गों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रही है, भोजन, आश्रय और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं के बिना उन्हें कठिन तीर्थ यात्रा के लिए मजबूर कर रही है। अमित शाह ने कहा कि सीएम को अगर ऐसा लगता है कि वे त्रिशूर से पार्टी के नेता और कुछ श्रद्धालुओं को गिरफ्तार करने से आंदोलन खत्म हो जाएगा तो यह बात बिल्कुल गलत है। उनकी पार्टी पूरी तरह से भक्तों के साथ खड़ी है। 

 

उल्लेखनीय है कि सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश संबंधी उच्चतम न्यायालय के फैसले को लागू करने का फैसले के बाद से सबरीमला और उसके आसपास के क्षेत्र में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

Todays Beets: