Thursday, May 2, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एक बार फिर से ‘शाॅटगन’ के निशाने पर पीएम, बोले सांप्रदायिकता का माहौल बनाना बंद करें 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एक बार फिर से ‘शाॅटगन’ के निशाने पर पीएम, बोले सांप्रदायिकता का माहौल बनाना बंद करें 

नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में विपक्षी पार्टी कांग्रेस से लेकर पाकिस्तान तक पर हमला करने वाली भाजपा को अपने ही नेता और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की आलोचना झेलनी पड़ी है। अक्सर अपनी पार्टी के नेताओं को नसीहत देने वाले ‘शाॅटगन’ ने ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री को भी नसीहत देते हुए लिखा कि ‘सर फिजा में सांप्रदायिकता घोलने को बंद करने को कहा है। बता दें कि प्रधानमंत्री ने गुजरात की एक चुनावी रैली में कहा था कि सूबे में भाजपा को हराने के लिए कांग्रेस पाकिस्तान के साथ सांठ-गांठ कर रही है। 

पीएम पर निशाना

गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिर्फ चुनाव जीतने के लिए अपुष्ट और अविश्वनीय कहानियों को न दोहराने की बात कही है। सिन्हा यहीं नहीं रुके उन्होंने पीएम की पाकिस्तानी नेताओं की मणिशंकर अय्यर के घर हुई बैठक वाले बयान पर लिखा कि पाकिस्तान को इस मामले में घसीटना ठीक नहीं है। आपको बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्वीट में कहीं भी पीएम के नाम की चर्चा नहीं की है लेकिन उन्होंने ‘सर’ कहकर अपने सवाल उठाए हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर ही इशारा कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें -डोकलाम में चीन की नापाक साजिश, सर्दियां बढ़ते ही 400 टैंट लगे दिखे, इलाके में तैनात किए 1800 जवान 


 

चुनावी मुद्दों पर करें बात

सिन्हा ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि माहौल को सांप्रदायिक बनाना बंद कीजिए और स्वस्थ राजनीति व स्वस्थ चुनाव की तरफ लौटिए। उन्होंने लिखा कि कहानियां बनाने-गढ़ने के बजाय सीधे उन पर बात कीजिए जिनका वादा किया गया था। घर, विकास, युवाओं को रोजगार, स्वास्थ्य, ‘विकास मॉडल’ की बात कीजिए। यहां बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा पहले भी सरकार की नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज उठा चुके हैं।

Todays Beets: