Saturday, May 4, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

एयर इंडिया मैनेजर को पीटने वाले सांसद अब 'उड़' नहीं पाएंगे, सांसद पर बैन की खबर, एफआईए का इंकार

अंग्वाल न्यूज डेस्क
एयर इंडिया मैनेजर को पीटने वाले सांसद अब

मुंबईः एयर इंडिया के ड्यूटी मैनेजर के साथ मारपीट के आरोपी शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। गायकवाड़ पर विमान संघ ने बैन लगा दिया है, जिसके बाद अब वह किसी भी प्लेन में सफर नहीं कर सकेंगे। एयर इंडिया ने गायकवाड़ पर गुरुवार को ही फ्लाइट बैन लगा दिया। गायकवाड़ पर पुणे में एय़र इंडिया के 60 साल के ड्यूटी मैनेजर से अभद्रता करने व उन्हे सैंडल से पीटने का आरोप है। उनके खिलाफ एयर इंडिया ने 2 एफआईआर दर्ज कराई हैं। हालांकि फेडरेशन अॉफ इंडियन एयरलाइंस ने बैन लगाने की खबर से इनकार किया है। उसने कहा है कि संघ के पास किसी को बैन करने का अधिकार नहीं है। 

ये भी पढ़ें-सीएम योगी से मिलने पहुंची मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव व बेटा प्रतीक, कयासों का बाजार गर्म

सीट को लेकर हुआ था विवाद

यह मामला गुरुवार सुबह का है, जब गायकवाड़ पुणे से दिल्ली की फ्लाइट में यात्रा करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। गायकवाड़ ने बिजनेस क्लास का ओपन टिकट बुक किया था, जिससे वह किसी भी दिन ट्रैवल कर सकते थे। वह गुरुवार सुबह पुणे से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में सवार होने के लिए आए औऱ बिजनेस क्लास की सीट मांगी। इस फ्लाइट मे बिजनेस क्लास की सीट होती ही नहीं है, सो एयर इंडिया के स्टॉफ ने मना कर दिया। गायकवाड़ इसी बात पर भड़क गए और अभद्रता शुरू कर दी। ड्यूटी मैनेजर को टोकने पर उन्होंने सैंडल से उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान करीब 40 मिनट तक फ्लाइट को पुणे में रोककर रखा गया। यही नहीं सांसद जब दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो नीचे उतरने से इनकार कर दिया।

सांसद ने किया था स्वीकार


सांसद ने घटना के बाद मीडिया के सामने अकड़ के साथ स्वीकार किया था कि हां, मैंने मैनेजर को चप्पलों से मारा है। मैंने 25 बार उसे सैंडल से पीटा। मेरे साथ बदतमीजी की गई थी। शिवसेना ने अपने सांसद के व्यवहार पर कड़ा रुख अपनाया है। रवींद्र महाराष्ट्र के उस्मानपुर से सांसद हैं और उग्र व्यवहार के लिए जाने जाते हैं।

ये भी पढ़ें -दिल्ली में युवक की गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ मॉल के पास खाना खाने गया था

बदसलूकी की, चश्मा भी तोड़ा

एयर इंडिया के 60 वर्षीय ड्यूटी मैनेजर सुकुमार ने बाद में कहा कि उऩके साथ बदसलूकी की गई। मेरा चश्मा भी तोड़ दिया। उनके खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए।' मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी हो सकता है।

Todays Beets: