Saturday, May 18, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

मराठा आंदोलन की आग और भड़की, शिवसेना ने भी की आरक्षण देने की मांग

अंग्वाल न्यूज डेस्क
मराठा आंदोलन की आग और भड़की, शिवसेना ने भी की आरक्षण देने की मांग

मुंबई। महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन एक बार फिर से उग्र हो गया है। सोमवार से ही प्रदर्शनकारियों ने हिंसक रूप धारण कर लिया है। आरक्षण की मांग पर अड़े मराठा क्रांति मोर्चा के एक सदस्य ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सरकार से नाराज प्रदर्शनकारियों ने पुणे-नासिक हाईवे को 100 से ज्यादा वाहनों में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों की मांग पर राजनीति भी तेज हो गई है। शिवसेना ने महाराष्ट्र सरकार से पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट का इंतजार किए बिना ही मराठों को आरक्षण देने की मांग की है।

गौरतलब है कि अब आंदोलनकारियों ने मुंबई में जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी है। सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने कई रास्तों को रोक दिया और वाहनों को अपना निशाना बनाया जिसकी वजह से वाहनों में सवार कई लोग घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने एक पुलिस थाने को भी आग के हवाले कर दिया। 

यहां बता दें कि प्रदर्शनकारियों की उग्रता को देखते हुए नासिक और पूणे में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव एवं हिंसक झड़पों में कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए हैं। आरक्षण की मांग को लेकर औरंगाबाद में एक युवक ने रेल से कटकर अपनी जान दे दी। 


ये भी पढ़ें - मोबाइल कंपनी के लिए मिट्टी की खुदाई साबित हुई जानलेवा, 6 मजदूरों की मौत कई घायल 

गौर करने वाली बात है कि आरक्षण की इस मांग पर राजनीति भी तेज हो गई है। राज्य के सभी कांग्रेस विधायकों ने सामूहिक इस्तीफे का प्रस्ताव दिया है। हालांकि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। वहीं एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं ने धनकर समाज को भी आरक्षण देने की मांग की है। वहीं शिवसेना ने सरकार से पिछड़ा आयोग की रिपोर्ट का इंतजार किए बिना मराठों को आरक्षण देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मराठों को उनकी आर्थिक स्थिति के आधार पर आरक्षण देना चाहिए। 

Todays Beets: