Monday, May 13, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

LIVE - तीन तलाक पर विपक्ष के 'अड़ंगे' से 'भड़की' स्मृति ईरानी , विपक्षी नेताओं को दिया ऐसा जवाब की सबकी लगी चुप्पी

अंग्वाल संवाददाता
LIVE - तीन तलाक पर विपक्ष के

नई दिल्ली । संसद में गुरुवार को तीन तलाक पर चर्चा के दौरान जहां विपक्षी दलों ने इस बिल को संसद की संयुक्त सलेक्ट कमेटी को भेजने की मांग की। वर्ष 2017 में लोकसभा में कांग्रेस के समर्थन से पास हुए इस बिल के नए स्वरूप को जब संसद में पेश किया गया तो विपक्षी दलों ने कई सवाल उठाने शुरू कर दिए। इस सब पर भाजपा की फायर ब्रांड नेताओं में शुमार केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्षी दलों को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि 477 बहनें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी तीन तलाक का शिकार बनी हैं। अगर आज एक भी बहन इस तीन तलाक से पीड़ित हुई तो हम सब के लिए यह शर्मनाक है । इस दौरान जब विपक्षी दलों ने उनकी बातों को काटते हुए तंज किए तो आक्रामक अंदाज में स्मृति ईरानी ने कहा- अगर आप हजरत साहब का नाम मेरे मुंह से सुनना चाहते हैं तो मैं भी हनुमानजी का नाम आपके मुंह से सुनना चाहुंगी। 

आईएस माॅड्यूल के आरोपी भेजे गए 12 दिनों की रिमांड पर, पेशी के बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने दिया आदेश

असल में तीन तलाक का नया स्वरूप क्या हो, इसको लेकर संसद में बहस जारी है। विपक्ष के कई दल नए बिल के विरोध में है। कांग्रेस समेत कई दलों ने मांग की है कि इस नए बिल को संयुक्त सलेक्ट कमेटी में भेजा जाए। हालांकि गत वर्ष कांग्रेस के समर्थन से ही यह बिल पास हुआ था , लेकिन अब चुनावी समीकण बदलने पर कांग्रेस ने भी अपना रुख बदल दिया है। कांग्रेस ने इस बिल पर सवाल उठाए हैं। वहीं कुछ अन्य दलों ने भी इस बिल को लेकर सवाल उठाए। 

तीन तलाक बिल पर विपक्ष का अड़ंगा, संयुक्त चयन समिति को भेजने की मांग पर अड़े

बहरहाल, इस बिल पर गुरुवार को संसद में चर्चा हुई। इस दौरान स्मृति ईरानी ने भी इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखते हुए कहा- आज जरूरत है कि एक भी बहन के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए । उन्होंने कहा कि 1986 के कानून में दम नहीं था, इसलिए सायरा बानों  को अपने मामले को लेकर फिर से कोर्ट का रूख करना पड़ा। उन्होंने सदन से कहा कि इस देश ने वह मंजर भी देखा जब ये कहा गया कि जब दहेज लेने और देने वाले दोनों पक्षों को कोई समस्या नहीं तो कानून क्यों बीच में आता है । बावजूद इसके सरकार इस मामले में कानून लेकर आईं।


किसानों का कर्जा होगा माफ!, मोदी सरकार दे सकती है नए साल पर बड़ा तोहफा-सूत्र

हालांकि पूर्व में दिए गए सभी सुझावों को मानने के बाद अब जब नया बिल सदन में पेश किया गया है, उसे लेकर अब कुछ लोग इस बात का संदेह करते हैं कि यह एक औरत के हाथ में हथियार हो जाएगा , जो मर्द के खिलाफ होगा। 

केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रुख साफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी  ने यह बिल किसी राजनीतिक मकसद से नहीं बल्कि इंसानियत को ध्यान में रखते हुए सदन में रखा। उन्होंने मुस्लिम महिलाओं के हक की बात करते हुए इस बिल को सदन में रखा। पूर्व में तीन तलाक के मुद्दे में मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ देने में काफी देर हुई है, लेकिन अब जब कोर्ट अपना काम कर चुकी है, अब हमारी आपकी बारी है कि हम इन लोगों को इंसाफ देने में बाधा न बनें। 

पीएम की रैली में जा रहे छात्रों की बस पलटी, 35 से ज्यादा घायल

Todays Beets: